Saturday, 4 May 2024

Noida News : नोएडा में दिखेंगे बनारस के घाट

Noida News नोएडा । नोएडा में बनारस घाट (Banaras Ghat) का असली प्रारूप देखने को मिलेगा। इसके लिए महामाया फ्लाईओवर…

Noida News : नोएडा में दिखेंगे बनारस के घाट

Noida News नोएडा । नोएडा में बनारस घाट (Banaras Ghat) का असली प्रारूप देखने को मिलेगा। इसके लिए महामाया फ्लाईओवर के पास बने बनारस घाट (Banaras Ghat)  के स्कल्पचर को बड़ा करने और उसके सामने नदी आदि का डिजाइन बनाने के निर्देश देते हुए इसे बनारस की घाट थीम पर तैयार करने को कहा गया। जोकि हू ब हू बिल्कुल घाट जैसा प्रतीत होता दिखे। ये काम जल्द शुरू किया जाए। ये निर्देश सीईओ नोएडा प्राधिकरण रितु माहेश्वरी ने दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किल-9,10 के साथ उद्यान-1,2,3 सिविल उद्यानिकी कार्यों का निरीक्षण किया।
एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन अंडरपास में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने पर ठेकेदार कंपनी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने और निर्माण कार्य को 20 जून तक पूरा करने के लिए कहा गया। वहीं एक्सप्रेस वे 2.36 किमी पर बनाए जा रहे अंडरपास में मेन कैरिज वे का काम पूरा कर 30 जून तक पूरा करने और बाकी बचे काम को 15 जुलाई तक करने के निर्देश दिए। इस मौके उन्होंने सेक्टर-14ए के बाहर मुख्य मार्ग की साइड पटरी की ग्रिल के साइज को छोटा करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग पर बड़े गमले लगाने व बैक साइड के कार्य में सुधार लाने के लिए कहा।

Noida News
इसके बाद सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स (Golf Course) का निरीक्षण किया गया। यहां पौध रोपण किया गया। वहीं गोल्फ कोर्स (Golf Course) का निर्माण सितंबर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार करने का निर्देश सर्किल-10 और अन्य अधिकारियों को दिया गया। वहीं निर्माण में देरी होने पर संविदाकार पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिए। मोहियापुर, नलगढ़ा, याकूतपुर के 4 बोर्ड लगे पाए गए इन सभी पर गांव का नाम अंकित करने के लिए कहा गया।

 

USA News: सेना में करती थी काम, बन गई बिकिनी बार टेंडर !

Related Post