Saturday, 18 May 2024

USA News: सेना में करती थी काम, बन गई बिकिनी बार टेंडर !

USA News:  काम कोई भी हो उसमें जुनून होना चाहिए जितनी शिद्दत के साथ सेना में रहकर देश की सेवा…

USA News: सेना में करती थी काम, बन गई बिकिनी बार टेंडर !

USA News:  काम कोई भी हो उसमें जुनून होना चाहिए जितनी शिद्दत के साथ सेना में रहकर देश की सेवा की ,उतनी ही शिद्दत से अब यह बार में बीयर सर्व करती हैं।  अमेरिका के कैलिफोर्निया कि  रहने वाले चेयेन लॉन्ग अपने काम से बेहद खुश हैं। उनका कहना है बिकनी बारटेंडर का काम करके मैं बहुत खुश हूं । 23 साल की लड़की का कहना है कि मैं एयरफोर्स में काम कर चुकी हूं और जब यहां आने वाले ग्राहकों को ये पता चलता है कि मैं देश की सेवा कर चुकी हूं ,तो वह मुझे अच्छी खासी टिप देते हैं।

USA News:  एयरफोर्स में काम करती थी

इस लड़की का यह भी कहना था कई बार लोगों को यह लगता है कि शायद मुझे सेना से निकाल दिया गया हो इसलिए मैं यहां पर काम करती हूं या फिर मैंने बहुत कम समय के लिए सेना में काम किया हो या मुझ पर कोई आरोप लगा होगा ,लेकिन यह सभी बातें गलत है।

सेना में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था

USA News:  लॉन्ग ने बताया कि वह 4 साल तक एयरफोर्स में काम कर चुकी हैं और एयरफोर्स में काम करते हुए उन्हें बहुत खुशी और गर्व हुआ था कि वह अपने देश की सेना में काम कर रही हैं।  उनका कहना था कि मैंने वहां अपनी सभी ड्यूटी अच्छे से निभाई और कभी भी मेरे काम से किसी को कोई शिकायत नहीं थी । वहां मेरा कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया और अब मैं एक बिकिनी बारटेंडर का काम कर रही हूं और यह काम करके भी मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।

लोग कहते हैं इस काम में सम्मान नहीं

हालांकि उनका यह भी कहना था कि अक्सर लोग दोनों कामों की तुलना करते हैं।  सेना में उनकी जॉब को काफी सम्मान दिया जाता था जबकि बिकनी में बारटेंडर का काम करना कुछ लोगों की नजर में उतने सम्मान का काम नहीं है लेकिन लॉन्ग का कहना है कि उनके लिए दोनों ही काम अच्छे हैं और वह पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करती हैं।

सोशल मीडिया पर भी हैं हजारों फॉलोअर्स

लॉन्ग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स भी हैं।

बिकिनी बारटेंडर बनना नहीं कुछ और ही है सपना

मिलिट्री में उनका कॉन्ट्रैक्ट इसी साल मार्च में खत्म हुआ है। लॉन्ग का कहना है बिकिनी बार टेन्डरिग का काम  उनका ड्रीम जॉब नहीं है । उनका ड्रीम जॉब दरअसल एक मशहूर एक्टर बनना हैं और इसी वजह से वह यह जॉब करके कुछ पैसा जमा करना चाहती हैं जिसे वह अपना एक्टिंग करियर शुरू करने के लिए खर्च कर सके। उनका कहना है कि बार में आने वाले कस्टमर उनके जोश और जज्बे से काफी खुश होते हैं। और उनकी बातें सुनकर उन्हें बढ़िया टिप भी मिल जाती है । उन्होंने कहा कि मुझे तो बार में भी काम करके एक सेलिब्रिटी जैसा फील होने लगा है । लॉन्ग को उम्मीद है कि वह जल्द ही एक्टिंग जगत में भी अपना भाग्य आजमाएगीं।

Kalkata News : हवाई जहाज में युवक ने बोले बस ‘दो शब्द’ और फ्लाइट छोड़कर भागे पैसेंजर, जानें क्यों ?

Related Post