Sunday, 1 December 2024

Manipur Violence : केजरीवाल ने की मणिपुर के सीएम से बात, दिल्ली लाए जाएंगे चार छात्र

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मणिपुर के अपने समकक्ष एन. बीरेन सिंह से राष्ट्रीय…

Manipur Violence : केजरीवाल ने की मणिपुर के सीएम से बात, दिल्ली लाए जाएंगे चार छात्र

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मणिपुर के अपने समकक्ष एन. बीरेन सिंह से राष्ट्रीय राजधानी के चार छात्रों को वापस लाने के संबंध में बात की। वे हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में फंसे हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि छात्रों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।

Manipur Violence

Noida News: लॉजिक मॉल में सुरक्षा गार्डों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

तीन मई को हुई थी हिंसा की वारदात

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के कदम को लेकर पिछले हफ्ते राज्य में हिंसक झड़पें हुईं। इस कदम का विरोध कर रहे नगा और कुकी आदिवासियों द्वारा तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद हिंसक झड़पें हुईं।

Manipur Violence

Noida News : 10 लाख के साथ चार गिरफ्तार, हवाला से जुड़े हो सकते हैं तार

मंगलवार को लौट आएंगे दिल्ली के छात्र

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चार छात्र मणिपुर में हैं। उन्हें मंगलवार को वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में चार छात्र दिल्ली से हैं। वे सुरक्षित हैं। उन्हें कल वापस लाया जाएगा, क्योंकि आज कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है। मैं मणिपुर के मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा। बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से बात की। उन्होंने हमारे छात्रों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आपका धन्यवाद सर।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post