Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। शेयर होल्डर के 35 लाख रुपए ( 35 Lakh Rupees) के शेयरों को फर्जी तरीके से बेचने के आरोप में कंपनी व बैंक मैनेजर (Bank manager) के खिलाफ थाना फेज 3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।
Noida News :
सेक्टर 65 निवासी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इंडिया इन्फोलाइन लिमिटेड कंपनी आई आई एफ एल के शेयर एजेंट ने उनसे संपर्क किया।। एजेंट ने बताया कि कंपनी लोगों से कमीशन के आधार पर शेयरों का क्रय-विक्रय कराती है और उससे अपना कमीशन प्राप्त करती है। शेयर खरीदने पर काफी मुनाफा होता है। एजेंट की बात में आकर उन्होंने आई आई एफ एल कंपनी में एक डीमैट अकाउंट खुलवा लिया। इसके पश्चात उन्होंने आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ओएनजीसी से 13 दिसंबर 2016 को 3307, 15 दिसंबर 2016 को 46665 तथा 19 दिसंबर 2016 को 22 शेयर खरीदे।
Noida News :
इन 50000 शेयरों को उसने 22 दिसंबर 2016 में बेच दिया। रोहित कुमार ने बताया कि पूर्व में खरीदे गए शेयरों की स्कीम के तहत कंपनी द्वारा बोनस के रूप में उन्हें 25 शेयर और दिए गए। ओएनजीसी कंपनी के इन 25 शेयरों को उसने आई आई एफ एल कंपनी के डीमैट खाते में 2016 में जमा कर दिया। रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने शेयर बेचने के लिए कंपनी के एजेंट अमित तिवारी से बात की। एजेंट ने बताया कि उसके डीमैट खाते में कोई शेयर बकाया नहीं है।छानबीन करने पर पता चला कि अलग-अलग तिथियों में उनके शेयरों को बेच दिया गया है और धनराशि उनके नाम से एयू बैंक शाखा यमुना बैंक बिहार दिल्ली के खाते में ट्रांसफर हुई है।
रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी भी एयू बैंक में अपना खाता नहीं खोला। उन्होंने आरोप लगाया की शेयर कंपनी और बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर उनके नाम से फर्जी खाता खोलकर शेयरों को बेच दिया है।पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Noida News : गली का कुत्ता घायल करने पर एफआई