Noida News नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 पेटी देशी शराब तथा दो पेटी बियर की बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बाजितपुर में दो लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर दो लोगों को दबोच लिया। इनके पास से 9 पेटी देसी शराब तथा दो पेटी बियर की बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम प्रवीण कुमार पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम बख्तावरपुर तथा नितेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी जनपद हाथरस बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री में संलिप्त हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Noida News
शराब तस्करी रोकने का पुलिस कर रही प्रयास
इन दिनों पुलिस महकमा शराब के अवैध रूप से तस्करी को रोकने के लिए बराबर प्रयास कर रही है। और इस प्रयास के क्रम में सफलता भी मिल रही है। इन्हीं प्रयासों के क्रम में पुलिस के मुखबिरों ने बाजितपुर गांव में हो रहे तस्करी के बार में सूचना दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाजितपुर गांव से शराब के दो तस्करों को धर दबोचा। इनके पास से देसी शराब की नौ पेटी शराब बरामद हुई और साथ ही दो पेटी बीयर की भी बरामद की गई। ये आरोपी पिछले काफी समय से शराब की तस्करी में लगे हुए थे।
हरियाणा बार्डर पर भी होता है शराब तस्करी
दिल्ली हरियाणा बार्डर से भी शराब की तस्करी जोर शोर से होती है। जिसे रोकने के लिए ट्रेन बसों आदि सभी में लगातार विधिवत चेकिंग की जाती है और आए दिन कोई न कोई तस्कर शराब सहित पकड़ा जाता है। बार्डर के इलाकों से भी शराब लाकर इसे जगह जगह स्टाक रखकर सप्लाई दी जाती है।
मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने प्रदेश में निवेश को दी रफ्तार : नंदी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।