Wednesday, 8 May 2024

Smuggling : सॉस, पानी की बोतल और ग्लूकोज के नीचे छुपाई थी शराब

Jewar : जेवर। हरियाणा (Hariyana) से तस्करी (Smuggling) कर बिहार भेजी जा रही शराब (liquor) की एक बड़ी खेप जेवर…

Smuggling : सॉस, पानी की बोतल और ग्लूकोज के नीचे छुपाई थी शराब

Jewar : जेवर। हरियाणा (Hariyana) से तस्करी (Smuggling) कर बिहार भेजी जा रही शराब (liquor) की एक बड़ी खेप जेवर थाने की पुलिस (Police) ने पकड़ी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आयशर कैंटर से लाखों रुपये की 100 पेटी अंग्रेजी शराब (English liquor) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। फर्जी ई-वे बिलों के आधार पर सॉस, पानी की बोतल व ग्लूकोज के डब्बों के नीचे शराब को छुपाया गया था।

थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक आयशर कैंटर में हरियाणा से शराब तस्करी कर लाई जा रही है। यह शराब यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते वाराणसी और उसके बाद बिहार भेजी जाएगी। सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर एक आयशर कैंटर को जांच के लिए रोका। पुलिसकर्मियों ने जब कैंटर की तलाशी ली तो उसमें सॉस व पानी की बोतलें और ग्लूकोज के डिब्बे भरे हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने जब गहनता से तलाशी ली तो इस समान के नीचे पुलिस को शराब की पेटियां मिलीं।

थाना प्रभारी ने बताया कि केंटर से नाइट ब्लू ब्रांड की 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कैंटर चालक रिंकू पुत्र पुरुषोत्तम निवासी राजगढ़ जिला चुरु राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसे हरियाणा से शराब खरीद कर बिहार पहुंचानी थी। यह शराब गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी हरिनगर चरखी दादरी और उसके एक अन्य साथी की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि रास्ते में चेकिंग से बचने के लिए कैंटर में अन्य बरामद सामान के दो फर्जी ई-वे बिल भी बनाए गए हैं। एक बिल उत्तर प्रदेश के वाराणसी समस्तीपुर बिहार के लिए बनाया गया तथा इसी सामान का दूसरा ई-वे बिल वेस्ट दिल्ली से वाराणसी के लिए बनाया गया। उन्होंने बताया कि ई-वे बिल के सामान की आड़ में शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। कैंटर पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर शराब के मालिको तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Related Post