Political : अजय राय ने अपने आशियाने पर लगाया 'मेरा घर-राहुल गांधी का घर' का बोर्ड

Ajay
Ajay Rai put up a board of 'My house - Rahul Gandhi's house' on his house
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:39 PM
bookmark
वाराणसी (उप्र)। कांग्रेस के प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के अपने लहुराबीर स्थित आवास पर 'मेरा घर-राहुल गांधी का घर' का बोर्ड लगाया है। ऐसा कर उन्होंने अपने आवास को सांकेतिक रूप से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को समर्पित कर दिया है।

Political

कांग्रेस नेता और उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अजय राय ने अपनी पत्नी रीना राय के साथ अपने लहुराबीर स्थित आवास पर 'मेरा घर-राहुल गांधी का घर' का बोर्ड लगाकर इसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना घर कांग्रेस के पूर्व सांसद को समर्पित करने का अनुरोध किया।

International : टेक्सास विश्वविद्यालय ने उद्योगपति नवीन जिंदल को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट एवार्ड

अजय राय ने कहा कि इस देश के तानाशाह हमारे नेता राहुल गांधी से एक घर छीन सकते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि राहुल गांधी के पास पूरे देश में लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के घर हैं। राय ने कहा कि आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लहुराबीर स्थित अपने आवास को मैंने अपनी पत्नी व परिवार की सहमति से राहुल गांधी को समर्पित किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि काशी सहित पूरे प्रयागराज प्रांत में यह पहल हुई है और अब कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का घर राहुल गांधी का घर है। उन्होंने कहा कि मैं सारे कांग्रेसजनों से अपील करता हूं कि अपने-अपने घरों में राहुल जी का स्वागत करिये। उन्होंने कहा कि आनंद भवन की अरबों की संपत्ति गांधी परिवार ने देश को समर्पित कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज उन्हीं को घर खाली करने का नोटिस देना भाजपा की कायरतापूर्ण हरकत है।

Political

गौरतलब है कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। राहुल गांधी को पिछले सप्ताह लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मद्देनजर लोकसभा की आवास संबंधी समिति ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिये नोटिस भेजा है।

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन माँ महागौरी के पूजन का विशेष समय

गुजरात में सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें 23 मार्च को दोषी ठहराया तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अयोग्य ठहराये गए सदस्य को उनकी सदस्यता जाने के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होता है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : औरैया में चूहों का आतंक ,शहर समेत 100 गांवों की बिजली गुल

UP News :  औरैया में चूहों का आतंक ,शहर समेत 100 गांवों की बिजली गुल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:28 PM
bookmark
UP News :  औरैया। यूपी के औरैया जिले में चूहों की हरकत ने आधे शहर को परेशान कर दिया। दरअसल, बिधूना सबस्टेशन की मशीनों में चूहों ने घुस कर तार काट दिया, जिससे फाल्ट हो गया। इससे शहर समेत 100 गांवों की बिजली गुल हो गई। तड़के से बिजली न आने पर लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। बड़ी मुश्किल से फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति बहाल की गई है।

UP News :

  100 से अधिक गांवों की बिजली हुई गुल बता दें कि किशनी रोड स्थित उपकेंद्र से पसुआ और विश्व बैंक ऐरवाकटरा फीडर को आपूर्ति दी जाती है। तड़के चार बजे उपकेंद्र की बिजली मशीनों में चूहे घुसने से लाइन में फाल्ट हो गया। इससे दोनों फीडर की आपूर्ति बंद हो गई। बिजली कर्मियों के मुताबिक तड़के चार बजे के करीब मशीनें बंद हुई थी। मशीनें बंद हो जाने से पसुआ, लखनहारा, भैंसलोट, पुर्वा लक्ष्मीराम, चिरूकुआं, धनवाली, सूखाताल, परसारी पुर्वा, शाहूपुर, मिश्रीपुर, जगराजपुर,शिवपुर, हमीरपुर, रायपुर, पुर्वा कमल सिंह, लुधपुरा, सराय प्रथम, शामपुर, बमुराह, आरमपुर, किचिकियापुर, रठगांव, भटौली, साहसपुर समेत लगभग 100 गांव की बिजली गुल हो गई।

UP News :

बड़ी मुश्किल से फाल्ट हो सके ठीक इधर, नवरात्र और रमजान होने की वजह से सुबह बिना पानी, बिजली के लोगों को काफी परेशानी हुई। जानकारी होने पर कर्मचारी भी 4 बजे से फाल्ट ढूंढने में लगे रहे। कई जगह केबल कटने से फाल्ट हुआ था। बिजली कर्मचारियों ने सुबह से ही मरम्मत का काम शुरू किया और बड़ी मुश्किल के बाद फाल्ट ठीक कर पाए। जेई बोले- अब स्थिति सामान्य फाल्ट ठीक होने के बाद दोनों फीडर से आपूर्ति की गई। जेई रवि वर्मा ने बताया कि उपकेंद्र के आसपास चूहे अधिक हैं। देर रात मशीनों में कुछ चूहे घुसे थे। इसी वजह से तड़के फाल्ट हो गया था। फिलहाल स्थिति सामान्य है। सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सही हो गई है।

UP News : उरई में पुलिस वा बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली, डेढ़ लाख रुपए सहित पांच गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

दो शादी करेंगे हम...युवती की जिद: प्रेमी से विवाह करने को लेकर हंगामा, कुर्सियां पटकीं और मोबाइल तोड़ा

35 12
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:13 AM
bookmark

UP News : हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी से शादी की अर्जी लेकर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने सीओ के सामने जमकर हंगामा किया। कुर्सियां पटकते हुए अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। उसे काबू में करने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी बेहाल हो गईं। किसी तरह महिला को काबू में कर परिजनों के हवाले किया। इस महिला की जिद है वह फिर से अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है।

UP News

कोतवाली पहुंच हंगामा किया

दरअसल, मंगलवार की दोपहर राठ थाना क्षेत्र के सीओ पीके सिंह असलहा फैक्टरी से संबंधित प्रेसवार्ता करने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। प्रेसवार्ता शुरू होती इससे पहले बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा कोतवाली पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया।

काजल ने कहा कि 18 फरवरी 2022 को उसकी शादी हुई थी। अब वह अपने प्रेमी गुड्डू के साथ जाना चाहतीं हैं। सीओ महिला को समझा रहे थे, कि तभी वह अचानक उत्तेजित हो गईं। जमकर शोरशराबा करते हुए कुर्सियां पटकने लगीं। जमीन पर हाथ मारने लगी।

महिला कांस्टेबलों को आया पसीना

यह देख वहां मौजूद दो महिला कांस्टेबलों ने उसे काबू करने का प्रयास किया। महिला इतनी उग्र थी कि एक कांस्टेबल को लेकर जमीन पर गिर गई। जमीन पर मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। महिला कांस्टेबल किसी तरह उसे पकड़ केबिन में ले गईं।

सीओ बोले- उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं

यहां समझा बुझा कर उसको शांत किया। सीओ ने कहा कि महिला की हरकतें देख कर लगता है, उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसे मायके और ससुराल पक्ष की सुपुर्दगी में दे दिया है। साथ ही, परिजनों को डॉक्टर को दिखवाने को भी कहा गया है।

Noida : मंदिर के पुजारी की गंदी हरकत, सोशल मीडिया पर शेयर की महिला की गंदी वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।