Infosys के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा।

IMG 20230311 115440
President of Infosys resigned.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:41 AM
bookmark
जानी-मानी आईटी कंपनी Infosys के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब वे टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ के पद पर कार्यरत होंगे। वे पिछले 22 सालों से लगातार कंपनी के लिए काम कर रहे थे। इससे पहले भी कंपनी (Infosys) के प्रेसिडेंट रवि कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बाद में उन्होंने एक अन्य आईटी कंपनी कोग्निजेंट को ज्वाइन कर लिया था।

नौ जून को कंपनी में होगा आखिरी दिन

कंपनी (Infosys) के द्वारा BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को दी गयी जानकारी में यह स्पष्ट किया गया है कि मोहित जोशी के इस्तीफे को 11 मार्च 2023 से ही प्रभावी माना जायेगा और वे 9 जून 2023 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। हालांकि इस दौरान वे छुट्टी पर रहेंगे। कंपनी के बोर्ड और डायरेक्टर्स ने मोहित जोशी के कार्य और कंपनी में दिए गए योगदान की सराहना की है।

Infosys

दावोस में आयोजित हुई आर्थिक मंच की बैठक में इनफ़ोसिस कंपनी की तरफ से हिस्सा लेने के बाद इस खबर पर विराम लग गया था कि मोहित जोशी कंपनी छोड़ने वाले हैं। किन्तु बीते समय में गोवा में आयोजित हुई क्लाइंट मीटिंग में वे शामिल नहीं हुए। इससे यह खबर फिर से चर्चा में बनी हुई थी कि शायद वे कंपनी छोड़ना चाहते हैं। मोहित जोशी कंपनी में साल 2000 में शामिल हुए थे और इसके बाद उन्होंने लगातार कंपनी के अलग -अलग स्तरों पर कार्य करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाया था।

आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी है Infosys

TCS के बाद आईटी सेक्टर में इनफ़ोसिस दूसरी ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ को पार कर चुका है। लेकिन फिलहाल कंपनी के शेयर्स दबाव में देखे गए। एक शेयर की कीमत 1471.35 रूपए थी जिसमें 0.63% की गिरावट दर्ज की गयी थी। इनफ़ोसिस को छोड़ने के बाद उन्हें 20 दिसंबर को टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल किया जाएगा।

Stock Market: इस हफ्ते लगातार होती रही गिरावट, इन स्टॉक को हुआ नुकसान

अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इस हफ्ते लगातार होती रही गिरावट, इन स्टॉक को हुआ नुकसान

Stock Market
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:36 PM
bookmark
Stock Market: कमजोर वैश्विक रुझान के बाद , आईटी वाली पूंजीगत वस्तु की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई है। 30 शेयरों वाला बीएसई बैरोमीटर 671.15 अंक गिरकर 59,135.13 पर पहुंच गया। इसमें शामिल 21 शेयर्स में लाल निशान पर कारोबार जारी था। अडानी समूह के शेयर्स टॉप गेनर्स में शामिल  रहे एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक में गिरावट हुई। सप्ताह के अंतिम  (Stock Market) दिन शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुझान की वजह से भारतीय घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। Sensex 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी गिरने के बाद 59,135.13 पर बंद हो गया। जबकि 50 शेयरों वाले बेंचमार्क Nifty मै देखा जाए तो 176.70 अंकों या 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और निफ्टी 17,412.90 पर जाकर बंद हुआ। इस हफ्ते के दौरान टॉप गेनर्स में अडानी समूह वाले शेयर्स की बात करें तो बनाई शुक्रवार को भारी बिकवाली में अडानी समूह के स्टॉक में 5 फीसदी तक की मजबूती देखी गई है। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस के शेयर्स में क्रमशा 5 फीसदी तक उछाल हुआ था। जबकि, अडानी पॉवर के शेयर्स में भी 4 फीसदी से अधिक मजबूती हुई है। टॉप गेनर्स में मंगलोर रिफाइनरी के शेयर्स ने 7.39 फीसदी की बढ़त बनाई ।

टॉप लूजर्स में बैंकिंग शेयर्स

शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर्स वाले शेयर्स धड़ाम हो गए। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स में 3.91 फीसदी की गिरावट हुई है। कैनरा बैंक के शेयर्स भी 3.91 फीसदी गिर गए. एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में 2.61 फीसदी की गिरावट देखी गई है। एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयर 2 फीसदी कम हो चुके हैं। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर्स में 1 फीसदी की गिरावट हुई तो बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली ।विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लारसन एंड टर्बो, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है।

Delhi News : दिल्ली वालों को फ्री बिजली मिलेगी या नहीं, 15 दिन में होगा फैसला

China News : राष्ट्रपति शी के करीबी सहयोगी ली किआंग होंगे चीन के नये प्रधानमंत्री

अगली खबर पढ़ें

Electricity : अधिक मूल्य पर आन डिमांड बिजली उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार

Electricity
The central government will provide on-demand electricity at a higher price
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:14 AM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिजली की अधिकतम मांग वाले मौसम के दौरान कुछ श्रेणियों के लिए 12 रुपये प्रति यूनिट की सीमा से अधिक कीमत पर बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इस पोर्टल की शुरुआत की।

BKU Meerut News सरकार से नाराज किसानों ने मेरठ कमिश्नरी को घेरा, लगा किसानों का रेला

Electricity

बिजली को 50 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर बेचा जा सकता है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने अगले दिन की आपूर्ति के लिये ऊंचे मूल्य के एक दिन पहले बाजार (एचपी-डीएएम) और सरप्लस बिजली पोर्टल (पीयूएसएचपी) पेश किया है। इससे पहले फरवरी में, बिजली नियामक सीईआरसी ने एचपी-डीएएम खंड को मंजूरी दी थी। यहां पर बिजली को 50 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर बेचा जा सकता है।

Electricity

Health : छात्राओं, महिलाओं को सस्ती दरों पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी महाराष्ट्र सरकार

एचपी-डीएएम खंड महंगी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के जरिये बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा। बयान में कहा गया है कि केवल उन्हीं उत्पादन संयंत्रों को एचपी-डीएएम में बिक्री की अनुमति दी जाएगी, जिनकी बिजली उत्पादन की लागत 12 रुपये प्रति यूनिट से अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक समारोह में राज्य सरकारों और बिजली क्षेत्र के 200 से अधिक हितधारकों की उपस्थिति में पोर्टल को पेश किया।