बकौल, मनीष सिसोदिया, इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की रेड जारी थी।
Delhi Exclusive News : नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई ने एक बार फिर छापेमारी की है। सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय के दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी शराब घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।
Delhi Exclusive News
इससे पूर्व भी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापेमारी की थी। सीबीआई के छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने टवीट करते हुए कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पर पहुंची है उनका स्वागत है।
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की रेड जारी थी।
Greater Noida : ऑटो एक्सपो-2023 : गाडिय़ों का मेला देखने उमड़ी भीड़
Bhopal Litfest : समलैंगिक अधिकारों नी ओनिर की चर्चा विरोध प्रदर्शन के डर से रद्द
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida