Friday, 26 April 2024

Delhi Mayor : अरुणा आसफ अली थीं दिल्ली की पहली महिला महापौर

Delhi Mayor : आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय बुधवार को दिल्ली की नयी महापौर बनीं। शैली ने भारतीय…

Delhi Mayor : अरुणा आसफ अली थीं दिल्ली की पहली महिला महापौर

Delhi Mayor : आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय बुधवार को दिल्ली की नयी महापौर बनीं। शैली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया। स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली वर्ष 1958 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली महिला महापौर बनी थीं। उनके नाम पर ही सदन कक्ष (जिसमें महापौर का चुनाव हुआ) का नाम “अरुणा आसफ अली सभागार” रखा गया।

Delhi Mayor :

दिल्ली को चौथे प्रयास में महापौर मिला क्योंकि मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पूर्व में चुनाव बाधित हो गया था। पिछले हफ्ते, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शीर्ष अदालत के आदेश के बाद महापौर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

Bhagyashree Birthday Special- भाग्यश्री बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी में भी मचा चुकी हैं धमाल, इस अभिनेता के साथ जमी थी जोड़ी

दिल्ली नगर निगम, अप्रैल 1958 में अस्तित्व में आया था। हालांकि, वर्ष 1860 के दशक में ही पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक टाउन हॉल से इसकी शुरूआत हुई थी और अप्रैल 2010 में इसे सिविक सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया था।

MCD Mayor Shelly Oberoi – अगले तीन दिन में ‘लैंडफिल साइट’ का निरीक्षण करेंगे

Related Post