Saturday, 4 May 2024

Manish Sisodia Case: बीमार पत्नी के लिए मनीष सिसोदिया ने लगाई जमानत की गुहार

Manish Sisodia Case: दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर…

Manish Sisodia Case: बीमार पत्नी के लिए मनीष सिसोदिया ने लगाई जमानत की गुहार

Manish Sisodia Case: दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की है। उनकी इस याचिका पर 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ये याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने जमानत माँगने का कारण पूर्व शिक्षा एवं आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) का अस्वस्थ होना बताया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यह मामला वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा रखा गया, जिस पर कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।

Manish Sisodia Case:

 

आप (AAP) नेता सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं। उनकी जमानत याचिका 30 मई को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अस्वीकार हो चुकी है। हालांकि फिर भी कोर्ट ने उन्हें इससे पहले भी अपनी पत्नी की बीमारी के कारण कुछ घंटे के लिए जमानत दी थी। आखिर उनकी पत्नी को ऐसी क्या बीमारी है, जिसके चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है।

मनीष सिसोदिया की पत्नी इस रोग से ग्रसित हैं

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया एक बड़ी गंभीर और लाइलाज बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी का नाम मेडिकल साइंस की भाषा में ‘मल्टीपल स्कलेरोसिस ऑटोइम्युन’ है। सीमा सिसोदिया इस गम्भीर बीमारी से पिछले 23 साल से ग्रसित हैं। तब से लेकर अब तक सीमा सिसोदिया की इस बीमारी का इलाज लगातार चल रहा है।

ये एक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में मरीज के शरीर की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है। उनको चलने और उठने बैठने तक जैसी सामान्य क्रियाओं को करने में भी पेरशानी होती है। इस बीमारी में मनुष्य के दिमाग और शरीर के अन्य हिस्सों पर नियंत्रण कम हो जाता है। साथ ही मांसपेशियां भी कमजोर होने लगती हैं। इस समय सीमा सिसोदिया का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों का मानना है कि यह दुर्लभ बीमारी दुनिया में यह लाखों में से किसी एक को होती है।

इस समय जेल में हैं सिसोदिया

मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं। मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 मई को नामंजूर करते हुए इस मामले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

Noida News : बी फार्मा की छात्रा ने लगाया मौत को गले, 5 अन्य की भी हुई मौत

गुरुवार को सिसोदिया ने दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ दायर अलग-अलग आपराधिक मामलों में जमानत की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिसोदिया पर लगे आरोपों को झूठा करार दे चुके हैं।

#Delhi Liquor Policy #Manish Sisodia Case #Manish Sisodia #Arvind Kejriwal #AAP #Seema Sisodia #ED #CBI #Supreme Court

Related Post