Tuesday, 21 May 2024

G-20 Traffic Advisory : दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे, ये रहा पूरा रूट चार्ट

G-20 Traffic Advisory / नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित…

G-20 Traffic Advisory : दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे, ये रहा पूरा रूट चार्ट

G-20 Traffic Advisory / नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 9 व 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस​ अति विशिष्ठ कार्यक्रम की वजह से दिल्ली में 8 सितंबर से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं और कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। अब अगर ऐसे में आपको पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन व दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो आप यहां दिए गए रुट चार्ट को फॉलो करके ट्रेन पकड़ सकते हैं।

G-20 Traffic Advisory

रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए ये रूट लें

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
धौला कुआं, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी चौक, कीर्ति नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर, पटेल रोड, पूसा गोल चक्कर, पूसा रोड, दयाल चौक, पंचकुइया रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड, अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचे।

उत्तर और पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचे।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के रास्ते
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर सड़क यात्रा 10 सितंबर को सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी. इसलिए इस रास्ते पर आवागमन के लिए यात्री मेट्रो का इस्तेमाल करें।

दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोथियन रोड, छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग, कौड़िया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

पश्चिम और उत्तरी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
पंजाबी बाग जंक्शन, रोहतक रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, लोथियन रोड, छत्ता रेल, कौड़िया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

दक्षिणी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के रास्ते

धौला कुआं फ्लाईओवर, रिंग रोड, एम्स चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु, लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड, लोधी रोड, नीला गुंबद, हजरत निजामुद्दीन मार्ग, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

पूर्वी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए
नोएडा लिंक रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, महात्मा गांधी मार्ग, निजामुद्दीन एंट्री-2, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

पश्चिमी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए
पंजाबी बाग जंक्शन, महात्मा गांधी रोड, राजा गार्डन चौक, नारायणा फ्लाईओवर, धौला कुआं फ्लाईओवर, रिंग रोड, एम्स चौक, बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु, लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड, लोधी रोड, नीला गुंबद, हजरत निजामुद्दीन मार्ग, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

उत्तरी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने के लिए
मुकरबा चौक, डॉक्टर के.बी. हेडगेवार मार्ग, मजनू का टीला, चंदगी राम अखाड़ाद्व रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप, जीटी रोड, शास्त्री पार्क, पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, महात्मा गांधी मार्ग, निजामुद्दीन एंट्री-2, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचने के रास्ते दक्षिणी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए
धौला कुआं फ्लाईओवर, वंदे मातरम मार्ग, दयाल चौक, फैज रोड, न्यू रोहतक रोड, लिबर्टी सिनेमा, नवहिंद स्कूल मार्ग, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

पूर्वी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए
नोएडा लिंक रोड/पुस्ता रोड, शास्त्री पार्क, जीटी रोड, युधिष्ठिर सेतु, जीटी करनाल रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर के नीचे, रामबाग मार्ग, वीर बंदा बैरागी मार्ग, ओल्ड रोहतक रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

पश्चिमी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए
पंजाबी बाग जंक्शन, रोहतक रोड, न्यू रोहतक रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

उत्तरी दिल्ली से सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाने के लिए
आजादपुर चौक, रिंग रोड, प्रेम बाड़ी पुल, महाराजा नाहर सिंह मार्ग, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, वीर बंदा बैरागी मार्ग, ओल्ड रोहतक रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन रोड, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन

गैर-गंतव्य वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दूसरे वैकल्पिक मार्गों पर अनिवार्य रूप से मोड़ा जाएगा। भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि को रात 12 बजे से 10 सितंबर को रात 11.59 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसें जैसे डीटीसी बसें और दिल्ली इटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे) भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सामान्य यातायात को अनिवार्य रूप से NH-48 से राव तुला मार्ग-ओलोफ पाल्मे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। NH-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली में पहले से मौजूद बसों, वाणिज्यिक वाहनों और सामान्य यातायात को, रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी। बसों को दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति होगी। मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर समान्य यातायात को रजोकरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी।

बस सेवाओं की स्थिति

* सिटी बसें दिल्ली की रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर रोड नेटवर्क पर संचालित होंगी। इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी। हालांकि, नई दिल्ली जिले में सिटी बस सेवा को अनुमति नहीं दी गई है।

* आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आश्रम चौक, विवेकानंद मार्ग, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, पंजाबी बाग चौक, आईएसबीटी सराय काले खां, मूलचंद फ्लाईओवर, एम्स, मायापुरी चौक और आजादपुर चौक पर सिटी बस सेवाओं की आवाजाही कम रखी गई है।

* अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन उनका आखिरी स्टॉप रिंग रोड होगा। गाजीपुर बॉर्डर से आने वाली बसों का आखिरी स्टॉप आईएसबीटी सराय काले खां, अप्सरा बॉर्डर से आ रही बसों का आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चिल्ला बॉर्डर से आ रही बसों का आईएसबीटी सराय काले खां, बदरपुर बॉर्डर से आ रही बसों का आश्रम चौक, टीकरी बॉर्डर से आ रही बसों का पीरागढ़ी चौक और सिंघू बॉर्डर से आने वाली बसों का आखिरी स्टॉप मुकरबा चौक होगा। रजोकरी बॉर्डर (NH-48) से किसी भी बस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

मेट्रो सेवा के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे के लिए इन रूट का करें पालन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वो निजी वाहनों की बजाय मेट्रो सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करें। विशेष रूप से नई दिल्ली स्टेशन को आईजीआई एयपोर्ट T-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन से जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का इस्तेमाल करें।

द्वारका से T-3 तक पहुंचने के लिए

ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन तक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 तक।

नई दिल्ली से T3 तक

नई दिल्ली स्टेशन तक येलो लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन या शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक ऑरेंज लाइन

दक्षिणी दिल्ली से T3 तक

पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक

मैजेंटा लाइन हौज खास स्टेशन, येलो लाइन दिल्ली हाट-आई एन ए स्टेशन, पिंक लाइन दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक

पश्चिमी दिल्ली से T3 तक
राजौरी गार्डन स्टेशन तक ब्लू लाइन, दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक पिंक लाइन, आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

उत्तरी दिल्ली से T3 तक
रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक

पूर्वी दिल्ली से T3 तक
पिंक लाइन वेलकम स्टेशन, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T3 तक

सड़क मार्ग से एयरपोर्ट पहुंचने के रूट

आईजीआई एयरपोर्ट की ओर सड़क यात्रा 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर को रात 11.59 बजे तक प्रभावित रहेगी। लेकिन इन रूट्स के माध्यम से एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है।

गुरुग्राम से टर्मिनल-3 तक

NH-48, राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड

गुरुग्राम से टर्मिनल-1 तक

NH-48, राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड, NH-48 (सर्विस रोड), संजय टी-पॉइंट, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल-1

द्वारका से टर्मिनल-3 तक

सेक्टर 22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड

द्वारका से टर्मिनल 1 तक

सेक्टर 22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T3 टर्मिनल रोड, NH-48 (सर्विस रोड), संजय टी-पॉइंट, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल-1

नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली से टर्मिनल-3 तक

एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, RTR मार्ग, संजय टी-पॉइंट, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड

नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली से टर्मिनल-1 तक

एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, RTR मार्ग, संजय टी-पॉइंट, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल-1

पश्चिमी दिल्ली से टर्मिनल-3 तक

पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, रोड संख्या 224, डाबड़ी, गुरुग्राम रोड, सेक्टर-22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड

पश्चिमी दिल्ली से टर्मिनल-1 तक

पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, रोड संख्या 224, डाबड़ी, गुरुग्राम रोड, सेक्टर-22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल-1

उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टर्मिनल-3 तक

आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रानी झांसी फ्लाईओवर, रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, रोड संख्या 224, डाबड़ी, गुरुग्राम रोड, सेक्टर-22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड

G-20 Traffic Advisory – उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टर्मिनल-1 तक

आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रानी झांसी फ्लाईओवर, रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, रोड संख्या 224, डाबड़ी, गुरुग्राम रोड, सेक्टर-22 द्वारका रोड, UER-2, NH-48 (सर्विस रोड), T-3 टर्मिनल रोड, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल-1. G-20 Traffic Advisory

G20 Summit: नोएडा दिल्ली में आज रात से लागू हो जाएगी ये पाबंदियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post