Monday, 6 May 2024

Gautam Buddha Nagar : अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Gautam Buddha Nagar (चेतना मंच)। आज पूरे प्रदेश में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस…

Gautam Buddha Nagar : अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Gautam Buddha Nagar (चेतना मंच)। आज पूरे प्रदेश में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न फायर स्टेशनों में कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अग्निशमन वाहनों की रैली निकाली गई। पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर आग लगने की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

Gautam Buddha Nagar

अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) रवि शंकर छवि, डीसीपी नोएडा हरीशचन्द्र, डीसीपी ट्रेफिक, एडीसीपी नोएडा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा, जनपद के सभी अग्निशमन अधिकारियों, अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों तथा फायर स्टेशन फेज-प्रथम के साथ-साथ जनपद के अन्य फायर स्टेशनों से आये कर्मचारियों को साथ लेकर शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया। शहीदों को रीथ चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

जागरुकता को बांटी प्रचार सामग्री

अग्निशमन वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था, गौतमबुद्धनगर द्वारा आमजन को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये जाने के उद्देश्य से रवाना किया गया। इन वाहनों द्वारा फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सैक्टर 16, अट्टा, सैक्टर 18 मैट्रो स्टेशन, सैक्टर-27, जिला अस्पताल, मोदी मॉल, नोएडा स्टेडियम, सैक्टर-12/22, सैक्टर-58, शाप्रिक्स मॉल, सैक्टर-61, यूफ्लेक्स, कैलाश हास्पिटल सैक्टर-71, इत्यादि स्थानों पर जाकर अग्नि से सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार करते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।

Noida : समाज व राष्ट्र के विकास में खेलों की भूमिका अहम : सुरेन्द्र नागर

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post