Monday, 13 May 2024

Greater Noida News : एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल व सांस्कृतिक दिवस मनाया गया

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के सुरम्य परिसर में लॉ क्रेम (प्री…

Greater Noida News : एस्टर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल व सांस्कृतिक दिवस मनाया गया

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के सुरम्य परिसर में लॉ क्रेम (प्री प्राइमरी वार्षिक खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीके शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की अविरल श्रृंखला प्रारंभ हुई।

Greater Noida News :

मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे वास्तव में सच्चाई एवं ईश्वर के अतिप्रिय होते हैं। इसलिए इनकी देखरेख पठन-पाठन उच्च संस्कार युक्त करना अभिभावकों एवं विद्यालय का प्रथम दायित्व होता है। ताकि छात्र भविष्य में परिवार समाज एवं देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वहन कर सकें।

UP News बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला कंप्यूटर टीचर का शव

जानवरों की वेशभूषा में सुसज्जित नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत एनिमल डांस दर्शक दीर्घा में उपस्थित अभिभावकों को अचंभित ही कर दिया तो उनके द्वारा विविध वाद्य यंत्रों पर चलती उनकी नन्हीं उंगलियों की धुनों से सबको मंत्रमुग्ध एवं थिरकने के लिए विवश कर दिया। उत्सव की इस अनुपम बेला में प्राचार्य प्रीति शर्मा ने छात्रों के लिए वर्षभर कराए गए शैक्षिक क्रियाकलापों एवं खेल तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं हेतु किए गए प्रयासों का क्रमिक वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। नन्हें बच्चों के समूह गायन को सुनकर उपस्थित जनसमूह अनायास ही गुनगुनाने हेतु विवश हो गया।

Greater Noida News :

मयूर नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत हो उठा। नौनिहालों के लिए जंगली जानवरों से संबंधित विविध दौड़ प्रतियोगिताओं हनी वी रेस, टाइगर रेस, वनी रेस, पांडा रेस, मंकी रेस का आयोजन हुआ। विजयी प्रतिभागियों को संस्थान समूह के निदेशक सिद्धार्थ शर्मा एवं श्रुति शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

अंतिम प्रस्तुति ग्रैंड फिनाले में समस्त छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति ने अभिभावकों के दिलों में अविस्मरणीय छाप छोड़ गई। कार्यक्रम का समापन उपप्राचार्य जयवीर डागर द्वारा अतिथियों अभिभावकों कार्यक्रम सहयोगियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में आशा शर्मा, वैभव शर्मा, चारु शर्मा और शैक्षिक सलाहकार एसपी सिंह उपस्थित रहे।

Related Post