Thursday, 2 May 2024

Greater Noida News: चेरी काउंटी व निराला एस्पायर में भी थैला बैंक खुले

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर विभिन्न सोसाइटियों व सेक्टरों में थैला…

Greater Noida News: चेरी काउंटी व निराला एस्पायर में भी थैला बैंक खुले

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर विभिन्न सोसाइटियों व सेक्टरों में थैला बैंक खोलने का अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को टेकजोन फोर स्थित चेरी काउंटी व सेक्टर-16 की निराला एस्पायर सोसाइटी में थैला बैंक खोले गए।

Greater Noida News

सोसाइटी के तरफ से निवासियों को थैले वितरित किए गए। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने और सोसाइटियों को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए सीईओ ने थैला बैंक खोलने की पहल की है। कार्यक्रम में फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि ब्रजेश ने कूड़े के प्रबंधन के बारे में बताया।

प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक उमेश चन्द्र ने सोसाइटी में कूड़े के उचित प्रबंधन करने के प्रयासों की सराहना की और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने की अपील की।

प्राधिकरण व फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने निवासियों को गीला कूड़ा हरे बास्केट में, सुखा कूड़ा नीले बास्केट में, घरेलू खतरनाक कूड़ा काले बास्केट में और सैनिटरी कूड़ा लाल बास्केट में रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही सोसाइटी के निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

UP News: 1.40 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 तस्कर दबोचा

Lucknow Case : सामने आयी पिता के द्वारा शर्मसार कर देने वाली घटना, अपनी ही बेटी को दिखाता था आपत्तिजनक वीडियो

Related Post