Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा दो में स्थित गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में लगी लिफ्ट में 10 लोग फंस गए। जिन्हें बाद में भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
Greater Noida
बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के डी-5 टावर में 11वें फ्लोर पर रहने वाली साक्षी बंसल शाम करीब चार बजे अपने साढ़े चार बच्चे को ट्यूशन छोड़ने जा रही थीं। अचानक बिजली कटने से लिफ्ट चौथे और पांचवें फ्लोर के बीच अटक गई। लिफ्ट में बेटे के रोने की आवाज सुनकर पहले फ्लोर पर रह रहा युवक मदद के लिए पहुंचा। उसे मेंटेनेंस टीम को जानकारी दी। करीब 4.30 बजे उनको और बेटे को बाहर निकाला जा सका।
दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा दो में स्थित गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी की लिफ्ट में हुआ। रात के 11 बजे के करीब एक परिवार के आठ लोग लिफ्ट में थे इसी दौरान तकनीकी खराबी आने से लिफ्ट रुक गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने तत्काल इमरजेंसी नंबर पर फोन मिलाया। इसके साथ ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। आधे घंटे लिफ्ट में फंसे होने की सूचना पर सोसायटी में हाहाकार मच गया। लिफ्ट में फंसे लोगों में दो बच्चे भी शामिल थे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि अचानक लिफ्ट बंद हो गई। उन्होंने अलार्म बजाया लेकिन कोई ने नहीं सुना।
सोसायटी निवासी के निवासियों का कहना है मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सोसायटी में समय रहते मेंटेनेंस नहीं किया जाता, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। इसके लिए वे लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
Supertech Group : ED ने सुपरटेक समूह की 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।