Greater Noida News : बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने बताया है कि गौतमबुद्ध नगर में अंसल ग्रुप के सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट में अवैध रूप से फ्लैट और प्लॉट बेचे जा रहे हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर परियोजना में रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट का यूपी रेरा में पंजीकरण नहीं है। बिल्डर ने बकाया धनराशि जमा कराकर समय विस्तार नहीं लिया है। प्रोजेक्ट का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरकार के साथ हाइटेक टाउनशिप बनाने का करार मजधार में
ग्रेनो और बुलंदशहर की 1,660 एकड़ जमीन पर सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट निमार्णाधीन है। उत्तम स्टील एंड एसोसिएट्स कंपनी के नाम यह प्रोजेक्ट है, जबकि अंसल हाईटेक टाउनशिप प्रा.लि. इसको बना रहा है। दोनों कंपनी अंसल ग्रुप की हैं। 2007-8 में बिल्डर ने सरकार के साथ हाइटेक टाउनशिप बनाने का करार किया था, लेकिन तय समय के अंदर प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका। प्राधिकरण ने बिल्डर को संशोधित डीपीआर और समय विस्तार लेने का समय दिया। इसके लिए बिल्डर को 13.28 करोड़ रुपये जमा करने थे, लेकिन एक साल बाद बिल्डर ने केवल 1.32 करोड़ रुपये जमा किया। पैसा जमा कर बिल्डर को समय विस्तार लेने के साथ प्रोजेक्ट के मानचित्र को स्वीकृत कराना था, लेकिन बिल्डर ने ऐसा नहीं किया। मामला एनसीएलटी में जाने के बाद इस साल 25 फरवरी को आईआरपी नियुक्त कर दिया गया।
सरकार की सख्ती के बाद बढ़ीं बिल्डर की मुश्किलें
अंसल ग्रुप के कई प्रोजेक्टों में हजारों खरीदार फंसे हैं। मामला एनसीएलटी में जाने के बाद खरीदारों की परेशानी बढ़ गई। इस बीच सरकार ने बिल्डर के खिलाफ सख्ती की है। लखनऊ से गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व अन्य जगहों पर अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए। साथ ही यूपी रेरा ने भी खरीदारों के हित को लेकर एनसीएलटी में अपना पक्ष रखने का फैसला लिया था। जिले में बिल्डर की 619 आरसी का 113 करोड़ रुपये बकाया है। बिल्डर से जिले के किसान भी परेशान हैं। अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बुलंदशहर-खुर्जा प्राधिकरण का पत्र मिला है। इस संबंध में एआईजी द्वितीय को जांच सौंपी है। अगर नियमों के खिलाफ रजिस्ट्री हो रही है तो तत्काल रोक लगाई जाएगी। Greater Noida News
यूपी में योगी सरकार की नई योजना : श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक आवास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।