Wednesday, 1 May 2024

Greater Noida News : बस स्टैंड की बिल्डिंग हुई जर्जर, बंदरों ने बनाया अपना आशियाना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी बस स्टैंड की हालत आए दिन खस्ता होती जा रही है। 60…

Greater Noida News : बस स्टैंड की बिल्डिंग हुई जर्जर, बंदरों ने बनाया अपना आशियाना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी बस स्टैंड की हालत आए दिन खस्ता होती जा रही है। 60 साल पहले बने इस बस स्टैंड पर सभी सुविधाएं नष्ट हो चुकी हैं। रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को पत्र लिखे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बैठने की जगह ना होने के कारण यात्रीगण सड़क किनारे बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं।

Greater Noida News

बस स्टैंड पर उपलब्ध नहीं है सुविधाएं

Greater Noida News
Greater Noida News

दादरी पुलिस कोतवाली के सामने दादरी बस स्टैंड स्थित है। यह बस स्टैंड 60 साल पहले बनाया गया था। लेकिन हाल फिलहाल में बस स्टैंड की हालत जर्जर हुई पड़ी है। जिसमें ना तो यात्रियों के लिए बैठने का स्थान है और ना ही खड़े होने का। बस स्टैंड में चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है। वहीं बंदरों ने इसे अपना आशियाना बनाया हुआ है। बस स्टैंड पर टिकट घर, शौचालय, बैठने की सीटें, चार दीवारी आदि दी गई सुविधाएं भी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं।

शौचालयों की हालत हुई खराब

आर्य प्रतिनिधि के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंद आर्य ने बताया कि बस स्टैंड की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। बस स्टैंड पर बने शौचालय की साफ-सफाई के लिए भी कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है। बस स्टैंड के गेट पर अवैध रूप से दुकान लगाई जा रही हैं।

Greater Noida News
Greater Noida News

बस स्टैंड को नए तरीके से बनाने के लिए लिखा पत्र

उन्होंने बताया कि बस स्टैंड आए दिन दादरी से होते हुए लाखों यात्री आते जाते हैं लेकिन बस स्टैंड की हालत खराब होने की वजह से लोगों के बैठने के लिए भी जगह नहीं है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर नहीं तरीके से बस स्टैंड को बनाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स फैक्ट्री एक्सपोज, 150 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 3 गिरफ्तार Noida News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post