Saturday, 18 May 2024

Greater Noida News : कई अफसरों पर गिरी सीईओ रितु माहेश्वरी की गाज

Greater Noida ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की सीईओ रितु महेश्वरी (Ritu maheshwari) ने लापरवाह…

Greater Noida News : कई अफसरों पर गिरी सीईओ रितु माहेश्वरी की गाज

Greater Noida ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की सीईओ रितु महेश्वरी (Ritu maheshwari) ने लापरवाह अफसरों पर शिकंजा कसते हुए एक दर्जन से ज़्यादा अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा है। वहीं करीब एक दर्जन प्रबंधकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक 30 मई को रितु महेश्वरी (Ritu maheshwari) ने शहर के सभी वर्क सर्किलों से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की। वरिष्ठ प्रबंधक राम आसरे गौतम, प्रबंधक प्रभात शंकर और सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इन तीनों के खिलाफ जांच करने की जि़म्मेदारी विशेष कार्याधिकारी को सौंपी है।

Greater Noida News :

वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, प्रबंधक योगेन्द्र पाल और सहायक प्रबंधक अमित कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए शासन को पत्र भेजा है। वर्क सर्किल-4 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रभारी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि का आदेश दिया है। इन तीनों अफ़सरों के खिलाफ़ शासन को पत्र भेजा गया है।

वर्क सर्किल-3 के कामकाज में भी लापरवाही सामने आयी है। सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, तत्कालीन प्रबंधक राजेश कुमार, वर्तमान प्रबंधक मनोज कुमार सचान, तत्कालीन सहायक प्रबंधक राजीव कुमार और वर्तमान सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा है।

वर्क सर्किल-6 के वरिष्ठ प्रबन्धक चरण सिंह, प्रबंधक राम कुमार और सहायक प्रबंधक राम किशन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी की समीक्षा बैठक में ग़ैरहाजिऱ रहे मैनेजर ब्रजेंद्र कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार सचान, रोहित गुप्ता, केहर सिंह राजोरा, संध्या सिंह, गरिमा सिंह, मिथलेश कुमार,अभिषेक पाल, राजेंद्र और विवेक कुमार सिंह को नोटिस भेजे गए हैं। सीईओ ने इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

Greater Noida : किसान आंदोलन, अखिलेश यादव ने किया 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post