Saturday, 18 May 2024

Greater Noida News : आंदोलनकारी किसानों ने की पंचायत, अधिकारियों ने मांगा समय

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिन रात के धरने के आज 81 वें दिन हजारों महिला पुरुष…

Greater Noida News : आंदोलनकारी किसानों ने की पंचायत, अधिकारियों ने मांगा समय

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर दिन रात के धरने के आज 81 वें दिन हजारों महिला पुरुष किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता किननी देवी ने की। संचालन सतीश यादव ने किया। रविवार के दिन धरने पर हजार से भी अधिक महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि आंदोलन की चार बड़ी मांगों को लेकर आंदोलन गंभीर है और मांगों के पूरा होने तक आंदोलन चलता रहेगा। आज आंदोलन को मजबूत करने के सिलसिले में किसान सभा ने सैनी गांव की चौपाल पर पंचायत की जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता बाबा रामपाल ने की।

Greater Noida News

किसानों की मांगों को लेकर अधिकारियों ने मांगा समय

गवरी मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई वाजिब मांगों को लेकर है लड़ाई को पूरा किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा। शिशांत भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वार्ता चारों मुद्दों पर लगातार चल रही है। प्राधिकरण अधिकारियों ने और वक्त मांगा है हम वक्त देने को तैयार हैं। आंदोलन मजबूत है लेकिन एक बात साफ तौर पर हम कहना चाहते हैं कि अधिकारी और सरकार साफ तौर पर आंदोलन के मुद्दों को हल करें अन्यथा आंदोलन चलता ही रहेगा। जिसकी राजनीतिक कीमत सत्ताधारी पार्टी को चुकानी पड़ सकती है।

धरने को संयोजक वीर सिंह नागर, हरेंद्र खारी, सूबेदार ब्रह्मपाल, संजय नागर, राम सिंह नागर, मोनू मुखिया, विश्वास नागर, बिजेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, निरंकार प्रधान, महाराज सिंह प्रधान, राजीव नगर, तिलक देवी, पूनम भाटी, गीता भाटी, प्रेमवती, महेश प्रजापति, चंद्रपाल प्रधान, मनोज भाटी, यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान ने संबोधित किया एवं सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित रहे।

बेरोजगार युवाओं की बनाई जा रही है लिस्ट

आंदोलन को मजबूत करने के सिलसिले में रविवार को किसान सभा ने सैनी गांव की चौपाल पर पंचायत की जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए पंचायत में पहले से गठित कमेटी को और मजबूत किया गया। उपस्थित किसानों ने बड़ी संख्या में आंदोलन हिस्सा लेने का आश्वासन दिया। जिला स्तर पर नौजवानों की कमेटी गांव में जाकर नौजवानों को संगठित कर रही है। नौजवान नेता प्रशांत भाटी ने कहा कि हम बेरोजगार नौजवानों की लिस्ट बना रहे हैं और रोजगार की नीति के लिए रात दिन काम पर लगे हुए हैं।

बढ रही किसानों की संख्या

सैनी गांव की पंचायत को सूबेदार ब्रह्मपाल किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने  संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन की असली ताकत हमारी एकता है सत्ताधारी वर्ग हम सबको जातियों वर्णो धर्मों में बांटकर कमजोर करता रहता है हमारे आंदोलन ने साबित किया है कि किसान भूमिहीन महिलाएं और नौजवान एक साथ मोर्चा बनाकर लड़ सकते हैं 80 दिन से ज्यादा दिन रात के आंदोलन को हो गए हैं लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है।

आंदोलन अपने मुकाम की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है दुनिया की कोई ताकत आंदोलन के मुद्दों को हल होने से रोक नहीं सकती है. पंचायत को दौलत प्रधान, विश्वास नागर, बिजेंद्र नागर, डॉक्टर जगदीश, आकाश नागर, अमित नागर, चंद्र पाल प्रधान, रणसिंह मास्टर, विजयपाल नागर ने संबोधित किया।  Greater Noida News

Greater Noida News : निवेशकों की पहली पसंद बनने वाला ग्रेटर नोएडा समस्याओं के शहर में हुआ तब्दील

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post