Sunday, 19 May 2024

Greater Noida West News: “गुलेल गैंग” अब कार से उड़ा लेता है पानी की बोतल और लंच बॉक्स भी!

Greater Noida West News: अभी तक आप लोगों ने कारों के शीशे तोडक़र केवल लैपटॉप, मोबाइल फोन व कीमती सामान…

Greater Noida West News: “गुलेल गैंग” अब कार से उड़ा लेता है पानी की बोतल और लंच बॉक्स भी!

Greater Noida West News: अभी तक आप लोगों ने कारों के शीशे तोडक़र केवल लैपटॉप, मोबाइल फोन व कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं सुनी होंगी। लेकिन हाल में हुई कई घटनाओं ने लोगों को चौंका कर रख दिया है। नोएडा में सक्रिय गुलेल गैंग ने 4 कारों के शीशे तोडक़र उसमें रखा हर छोटा-बड़ा सामान चुरा लिया है। नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में कारों का शीशा तोडक़र उसमें रखे लंच बॉक्स, पानी की बोतल तक चोरी कर ली है।

नोएडा में सक्रिय गुलेल गैंग

Greater Noida West News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत अंबर सोसाइटी में रहने वाले राजेश्वर राव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह किसी कार्य से सेक्टर 75 आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर दी कुछ समय बाद जब वापस लौटे तो उनकी कार का पीछे का शीशा टूटा हुआ था। कार में रखा लैपटॉप जरूरी कागजात गायब थे। उनकी कार के पास में ही खड़ी किया सोनेट का भी शीशा टूटा हुआ था।

4 कारों के शीशे तोडक़र उसमें रखा सामान चुरा लिया

इस कार से चोर थर्मो स्टील की बोतल को चोरी कर ले गए। चोरी की तीसरी वारदात को गुलेल गिरोह के सदस्यों ने अंकित शर्मा की कार का शीशा तोडक़र अंजाम दिया। कार का शीशा तोडक़र उसमें रखी जिओनी वॉच, दस्तावेज एप्पल एअरपॉट आदि चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने सचिन कुकरेजा की कार का शीशा तोडक़र उसमें रखा लंच बॉक्स चोरी कर लिया। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने आसपास खड़ी चारों कारों का शीशा तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। थाना सिटी 113 पुलिस ने भी पीडि़तों की अलग-अलग रिपोर्ट लिखने के बजाय एक ही रिपोर्ट में चारों घटनाओं को दर्ज कर चोरी का आंकड़ा कम दिखाने का असफल प्रयास किया है।Greater Noida West News

Infant Fall Accident: माँ के सामने ही खेलते हुए छत से गिरी डेढ़ साल की मासूम,अस्पताल में हुई मौत

Related Post