Monday, 13 May 2024

Noida News: फर्जी वोटिंग करते दो व्यक्तियों को दादरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Noida News /ग्रेटर नोएडा। नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई बढ़ती जा रही है। पुलिस फर्जी वोटरों…

Noida News: फर्जी वोटिंग करते दो व्यक्तियों को दादरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Noida News /ग्रेटर नोएडा। नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई बढ़ती जा रही है। पुलिस फर्जी वोटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दादरी में चल रहे चुनाव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Noida News

लिस्ट में मिलान करने पर नहीं हुआ फर्जी पर्ची का मिलान

दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में आज नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाली जा रही हैं। इस दौरान दादरी में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 फर्जी वोट डालने वाले व्यक्तियों को मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज के बूथ नंबर 63 और बूथ नंबर 64 से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा करने पर लिस्ट से मिलान नहीं हुआ।

दोनों व्यक्तियों के पास से मिली फर्जी पर्ची

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए राम खिलावन के पास से इकरामुद्दीन पुत्र जौहर खान निवासी नई आबादी मौ0 मेवातियान दादरी और अहमद से बल्लू पुत्र सुलेमान निवासी पीपल वाली मस्जिद मोहल्ला मेवातियान दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम से पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Noida News – फर्जी वोटरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह द्वारा फर्जी वोटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। फर्जी वोट डालने वाले मतदाताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दादरी के मीर भोज इंटर कॉलेज मैं पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग की जा रही है। Noida News

दिल्ली की हार को जल्दी स्वीकार नहीं करेगी केंद्र सरकार, अभी चलेगी लड़ाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post