Saturday, 18 May 2024

Noida News : गंदगी देख भड़की ACEO मेधा रुपम, ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना

Noida News / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने सोमवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट व जिला…

Noida News : गंदगी देख भड़की ACEO मेधा रुपम, ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना

Noida News / ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने सोमवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट व जिला कोर्ट के आसपास के एरिया का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था में खामी मिलने पर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विसेज कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

Noida News

एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग की टीम को कलेक्ट्रेट व जिला कोर्ट के आसपास के एरिया को चमकाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शाम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी। अस्तौली में बन रहे लैंडफिल साइट, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन तथा मैकेनिकल स्वीपिंग समेत अन्य परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए।

एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने और मंगलवार को सभी कांट्रैक्टरों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए। एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था में लगे स्टाफ के कार्यों की निर्धारित फॉर्मेट में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

Mangla Gauri Vrat 2023: आज से शुरु हो रहा है सावन, जानें कैसे रखें मंगला गौरी व्रत और इसकी पूजा विधि 

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post