Tuesday, 14 May 2024

बेजुबानों से बेहरमी : डॉग को पटक-पटककर मौत के घाट उतारा Noida News

Noida News : जेवर (चेतना मंच)। एनिमल शेल्टर सेक्टर-94 हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने डॉग के भौंकने…

बेजुबानों से बेहरमी : डॉग को पटक-पटककर मौत के घाट उतारा Noida News

Noida News : जेवर (चेतना मंच)। एनिमल शेल्टर सेक्टर-94 हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने डॉग के भौंकने पर उसे लोहे के वाइपर से तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पिटाई के कारण डॉग की जीभ भी कट गई थी। वहीं एक कंस्ट्रक्शन साइट पर एक क्रेन ने कुछ पिल्लों को कुचल कर मार दिया और उन्हें कंस्ट्रक्शन साइट पर ही दबा दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Noida News

मौत के बाद भी डॉग को जमीन पर पटका

सेक्टर-94 स्थित एनिमल्स शेल्टर होम में कार्यरत बृज किशोर मीना ने बताया कि हॉस्पिटल में शुभम गुरूंग नामक व्यक्ति पिछले कई सालों से नाइट शिफ्ट में काम कर रहा है। शुभम बीते रात्रि अपनी ड्यूटी पर आया और पुरानी बिल्डिंग में राउंड लेने गया तो स्टील कैद में बंद एक डॉग ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया। डॉग को भौंकता देखकर शुभम गुस्से से तमतमा उठा और उसने लोहे के वाइपर से उसे मारना शुरू कर दिया।

शुभम ने डॉग को इस कदर बेरहमी से मारा कि उसकी जीभ कट गई और खून बहने लगा। इसके बाद उसने डॉग को कैचर से बाहर निकाला और उसे क्रूरता पूर्वक जमीन पर पटक पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। बृज किशोर ने बताया कि उसने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन शुभम गुरूंग ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। बृज किशोर ने आरोपी शुभम के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज कराया है।

पिल्लों को कुचलकर मार डाला

वहीं, थाना बिसरख में सोफी मेमोरियल एनिमल ट्रस्ट की ऑर्डिनरी डायरेक्टर हिम्शी त्यागी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि संस्था के फाउंडर कावेरी राणा द्वारा सूचना मिली कि गौर स्ट्रीट माल के बराबर में बन रहे प्रोजेक्ट सिविटेक कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन चालक ने कुछ पिल्लों को कुचल कर मार दिया है और उन्हें वहीं पास में दफना दिया है। इसके बाद वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जमीन में दबे पिल्लो के शव को निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

सावधान, बाबा रामदेव के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह है सक्रिय Noida Today News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post