Saturday, 11 May 2024

Noida News: काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे किसान, जानें वजह

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। किसान सभा द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे महापड़ाव के 13वें दिन…

Noida News: काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे किसान, जानें वजह

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। किसान सभा द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे महापड़ाव के 13वें दिन किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जेपी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए नारे लगाते हुए काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला गया। किसानं 15 मई की महापंचायत के लिए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने घोड़ी, खेड़ी, खोदना खुर्द एवं रामपुर, फतेहपुर में किसानों महिलाओं भूमिहीनों की कमेटियों का गठन किया।

Noida News

भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा ने आंदोलन में बड़ी संख्या में आने का ऐलान किया था। किसान सभा ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब तक हमारी लंबीत समस्याओं का निदान नहीं हो जाता तब तक हम यहां से जाने वाले नहीं हैं। सभा की अध्यक्षता मदनलाल रामपुर ने व संचालन निरंकार सादोपुर ने किया।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि आगे की लड़ाई को मजबूती देने के लिए लोगों ने गांवो में तय किया है कि वह प्रत्येक दिन अपने गांव की कमेटियों से 50-50 व्यक्ति दिन में और रात में 10-10 व्यक्ति धरने के लिए बदल-बदल कर भेजते रहेंगे।

मायचा गांव के पप्पू प्रधान ने बताया कि अब हमारी महिलाओं ने भी तय किया है कि जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं हो जाती जब तक वह दिन रात धरने में रहेंगी और महिलाओं के रात में रुकने के लिए धरना स्थल पर टेंट की व्यवस्था की जाएगी।

कोटा समाप्त कर प्राधिकरण कर रहा अन्याय : भाटी

किसान सभा के जिला सचिव संदीप भाटी ने कहा कि प्राधिकरण ने हमारे क्षेत्र के किसानों का आवासीय योजनाओं में 17.5 प्रतिशत का कोटा समाप्त कर अन्याय किया है हम जब तक इसको बहाल नहीं करा लेते तब तक चैन से बैठने वाले नहीं है।

सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि वर्तमान सरकार किसानों और मजदूरों का शोषण लगातार कर रही है, सरकार किसान और मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है परंतु हम यह किसी भी हाल में होने नहीं देंगे और जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं हो जाता मजदूर संगठन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्राधिकरण पर धरनारत रहेंगे।

प्राधिकरण अपने ही समझौते से मुकर रहा : मुखिया

पतवाड़ी गांव के किसान गवरी मुखिया का कहना है कि प्राधिकरण से पूर्व में जो समझौते हो चुके हैं उनसे भी मुकरने का कार्य कर रहा है और किसानों की कई दशकों पुरानी आबादीयो के ऊपर बुलडोजर चलाने का कार्य कर रहा है यह अन्याय क्षेत्र के किसानों के साथ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। इस मौके पर महिला समिति के नेता लता सिंह, आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, सूबेदार, ब्रह्मपाल, जगबीर नंबरदार, भीम पहलवान, सुरेंद्र यादव, वीर सिंह नागर, महेंद्र प्रधान, सोनम, गीता, मुकेश, अमित भाटी, गजेंद्र नंबरदार, सुभाष चंद्र आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Noida News: हत्या कर ग्रामीण का शव घास-फूस में छिपाया, चार दिन पहले गायब हुआ था मृतक

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post