Noida News : नोएडा में भी बनेगा ग्रीन कारिडोर: एस.पी. सिंह

Pic 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:15 PM
bookmark
Noida : नोएडा। अब नोएडा में भी आपातकाल में मेडिकल सुविधा देने तथा लोगों की जान बचाने केलिए सिग्नल फ्री यातायात के लिए ग्रीन कोरिडोर का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण की इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना का ये एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (ट्रैफिक सेल) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में 84 चौराहों पर 1065 मल्टीडाइमेंशलन कैमरे लगाए जा रहे है। 25 चौराहों पर आईटीएमएस का ट्रायल किया जा रहा है। इसे सेक्टर-94 कंट्रोल रूम से आपरेट कर रहे है। यहां ये भी देखा जा रहा है कि चौराहों पर ट्रैफिक को कैसे संचालित किया जाए। सिग्नलों का पूरा कंट्रोल यही से बैठकर किया जा रहा है। कल एनाउंसमेंट का ट्रायल किया गया। जिसमे लोगों को माइक के जरिए बोल जेब्रा लाइन से पीछे रहने और हेल्मेट पहनने तक के लिए कहा गया। श्री सिंह ने बताया कि यदि किसी एंबुलेंस को सेक्टर-22 से रजनीगंधाा होते हुए दिल्ली जाना है। वर्तमान में उसे छह सिग्नल मिलेंगे। जहा उसे रूकना होगा। लेकिन आईटीएमएस सिस्टम शुरू होने के बाद उसे कमांड कंट्रोल को सूचना देनी होगी। इसके बाद कंट्रोल रूम में बैठ लोग समय के मुताबिक पूरे एमपी-1 में लगे एक तरफ के सिग्नल को ग्रीन करेंगे। उसी समया बाकी सिग्नल रेड रहेंगे। साथ ही प्रत्येक चौराहे पर लाइव एनाउंसमेंटइ कर दिया जाएगा कि ये ग्रीन कारिडोर है। एंबुलेंस के निकलते ही पुरानी व्यवस्था फिर से लागू हो जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : डिजिटल शिक्षा आज देश की जरूरत: डा.महेश शर्मा

WhatsApp Image 2022 05 11 at 12.10.11 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:21 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा ।  गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा है कि आज डिजिटल शिक्षा देश की जरूरत बन गयी है। देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा के नये युग में आगे बढऩे के लिए डिजिटल शिक्षा का ज्ञान बेहद जरूरी है। सांसद डा. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई  जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रेटर नोएडा के मंगलमय इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज व लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा के 400 छात्रों को एक समारोह में स्मार्टफोन बांटने के बाद उक्त बात कही। छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में एक नये युग को प्रारंभ करने के लिए यह योजना एक अच्छा प्रयास है। कोविड के समय छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं थे उस समय इसका महत्व पहचाना गया और आज पूरे उप्र में यह योजना स्कूल व कॉलेज में चलाई जा रही है। इस अवसर पर लॉयड लॉ कॉलेज के डा. अखिलेश कुमार, डा. मोहम्मद सालीन, डा. मधुकर शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, मनोहर थैरानी व मंगलम इंस्टीटयूट के चेयरमैन अतुल मंगल, वाईस चेयरमैन आयुश मंगल, डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह, डा. आर.के. सिंह, डा. अजय सिंह, प्रेरणा मंगल दोनों संस्थानों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

IAS Ritu Maheshwari : रितु माहेश्वरी के मामले में सुनवाई पीठ हटी, 13 को होगी पेशी

Picsart 22 05 09 14 58 39 633
IAS Ritu Maheshwari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:35 PM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आईएएस) रितु माहेश्वरी (Noida Authority Chief Executive Officer (IAS) Ritu Maheshwari) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली राहत शुक्रवार (13 मई) तक जारी रहेगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की वर्तमान सुुनवाई पीठ सुनवाई से पीछे हट गयी है। शुक्रवार को नई पीठ गठित होकर सुनवाई करेगी। प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मामले में रोज नए-नए मोड आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में केस लड़ रहे याचिका कर्ता के वकील विकास सिंह पेश हुए। श्री सिंह ने कहा कि याची को सुने बिना ही श्रीमती माहेश्वरी को राहत दे दी गयी है। यह कदाचित न्याय के हित में नहीं है। इस पर सुनवाई कर रहे जस्टिस नजीर की पीठ ने कहा कि इस मामले की सुनवाई अब यह पीठ नहीं करना चाहती। शुक्रवार (13 मई) को नई पीठ सुनवाई करेगी। तब तक के लिए श्रीमती माहेश्वरी को मिली राहत जारी रहेगी। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने रितु माहेश्वरी को शुक्रवार यानि 13 मई को ही पुलिस अभिरक्षा में अदालत में पेश करने का आदेश दे रखा है। आशंका जताई जा रही थी कि 13 मई को अदालत (हाईकोर्ट) श्रीमती माहेश्वरी को जेल भी भेज सकती है। सुप्रीम कोर्टं ने कल एक आदेश में पुलिस अभिरक्षा अथवा गिरफ्तारी वाले आदेश को स्थगित (स्टे) कर दिया था। अब 13 मई को हाईकोर्ट मंे सीईओ की पेशी आराम से हो जाएगी। उसी दिन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर पूरे देश की निगाह रहेगी।