Monday, 6 May 2024

Noida:किसानों का धरना समाप्त कराया जाए: एनईए

नोएडा । नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि किसानों के साथ वार्ता करके नोएडा प्राधिकरण पर किसानों द्वारा…

Noida:किसानों का धरना समाप्त कराया जाए: एनईए

नोएडा । नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि किसानों के साथ वार्ता करके नोएडा प्राधिकरण पर किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को समाप्त कराया जाए। इस संबंध में एनईए ने एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) को लिखा है।

एनईए अध्यक्ष (NEA President ) विपिन कुमार मल्हन(Vipin Kumar Malhan)  ने पत्र में कहा है कि नोएडा के किसान सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इससे प्राधिकरण के आसपास सेक्टर-6 में अपनी औद्योगिक इकाईयों को संचालित करने में उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इकाईयों में कार्यरत श्रमिक आ-जा नहीं पा रहे हैं। इससे उत्पादन भी प्रभावित भी हो रहा है और आर्थिक नुकसान भी उद्यमियों को उठाना पड़ रहा है। इससे प्रदेश सरकार उच्च अधिकारियों से किसानों की वार्ता करके किसानों का धरना समाप्त करवाएं।

Related Post