Friday, 4 October 2024

Noida News : पोलियो ग्रस्त व्यक्ति को भेंट की ट्रार्ई साइकिल

Noida: नोएडा । नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा पोलियो ग्रस्त एक  व्यक्ति को उसकी सहायता के लिए ट्राई साइकिल भेंट की…

Noida News : पोलियो ग्रस्त व्यक्ति को भेंट की ट्रार्ई साइकिल

Noida: नोएडा । नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा पोलियो ग्रस्त एक  व्यक्ति को उसकी सहायता के लिए ट्राई साइकिल भेंट की गयी। एनई.ए. अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि चमन कश्यप पुत्र स्व0 मेहरबान सिंह जो कि वर्तमान में अट्टा, सैक्टर-27 में किराये के मकान में रहते है ये बचपन से ही पोलियो ग्रस्त होने के कारण अपने पैरों से चलने में अस्मर्थ हैं। श्री मल्हन ने कहा कि मैं चमन कश्यप के जज्बे को सलाम करता हूॅ जिस तरह से वह अपने पैरो पर खड़े होने के प्रति पोजिटिव है तो उसे मदद करना हमारा फर्ज है।
इस अवसर पर महासचिव वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव कमल कुमार, राहुल नैययर के साथ-साथ अजय अग्रवाल, एम0पी0 सिंह उपस्थित थे।

Related Post1