Friday, 3 May 2024

FRAUD: फ्लैट बुकिंग के नाम पर हड़पे लाखों

FRAUD: नोएडा। थाना फेज-2 में 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ि़त का आरोप है कि…

FRAUD: फ्लैट बुकिंग के नाम पर हड़पे लाखों

FRAUD: नोएडा। थाना फेज-2 में 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ि़त का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उससे फ्लैट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। साल बीतने के पश्चात भी उसे न तो फ्लैट मिला और न ही रुपए वापस मिले है।

FRAUD

मूल रूप से देवरिया निवासी राम प्रसाद द्विवेदी डेल्टा वन ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में राजेंद्र मित्तल, अरुण कुमार मित्तल, कुशल मित्तल द्वारा बनाई जा रही सोसाइटी में फ्लैट की बुकिंग की थी। इसकी एवज में उन्होंने एक लाख 80 हजार रूपए का भुगतान किया था। करीब 7 वर्ष बीतने के पश्चात भी राम प्रसाद द्विवेदी को फ्लैट नहीं मिल पाया।

उन्होंने जब रविंद्र आदि से फ्लैट अथवा अपने पैसे वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। राम प्रसाद द्विवेदी ने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। थक हार कर उन्होंने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश के बाद थाना फेज 2 में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

FRAUD: प्रीति ने फंसा लिया उसे…

Noida News : पांच मंजिला इमारत से गिरकर युवक की मौत

Related Post