Monday, 13 May 2024

गौतमबुद्धनगर चुनाव अपडेट, 11 बजे तक हुआ 28.30 प्रतिशत मतदान, फर्जी मतदाता पकड़ा

Noida News (चेतना मंच): जनपद गौतबुद्धनगर की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए हो रहे मतदान में…

गौतमबुद्धनगर चुनाव अपडेट, 11 बजे तक हुआ 28.30 प्रतिशत मतदान, फर्जी मतदाता पकड़ा

Noida News (चेतना मंच): जनपद गौतबुद्धनगर की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए हो रहे मतदान में पूर्वान्ह 11:00 बजे 28.30 फ़ीसदी मतदान पड़े।

Noida News

दादरी में 23.48 मतदान हुआ, वहीं दनकौर में 24.5, बिलासपुर में 31.51, जेवर में 32.5 तथा जहांगीरपुरी में मतदान का प्रतिशत 29.02 रहा। मालूम हो कि सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.42 था। अगले 2 घंटे में करीब 17 फ़ीसदी और भी बढ़ गया। खबर लिखे जाने तक मतदान तेज गति से चल रहा था। इस दौरान दादरी में फर्जी मतदाता पहचान पत्र के जरिए एक युवक को मतदान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में पड़े मतों का नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत वार 11:00 बजे तक की रिपोर्ट-

नगर पालिका परिषद

दादरी – 23.48 प्रतिशत

नगर पंचायत दनकौर – 24.5 प्रतिशत

नगर पंचायत बिलासपुर- 31.51 प्रतिशत

नगर पंचायत जेवर – 32.5 प्रतिशत

नगर पंचायत जहांगीरपुर- 29.02 प्रतिशत

कुल मत प्रतिशत- 28.23 प्रतिशत

Nikay Chunav : उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post