Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। ज्ञान ग्रहण करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। किसी भी उम्र में शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी आयु के 39 गौरव स्वर्णिम युग के कार्यकाल को देश व सेना को समर्पित कर सेवानिवृत्त हुए 88 वर्ष के एक वयोवृ़द्व लेफ्टिनेंट जनरल ने अध्ययन के दिनों में वापस जाते हुए एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के पीएचडी अनुसंधान कार्यक्रम के लिए दाखिला लिया है।
वयोवृ़द्व लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा, पीवीएसएम, एवीएसएम अपने सैन्य करियर में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति रहे है और नेतृत्व के तारकीय गुणों के प्रतीक है। अपनी पूरी सैन्य सेवा के दौरान उनमें दर्शनशास्त्र में डाक्टरेट करने की प्रबल इच्छा थी लेकिन एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के बारे मे सुनने के उपरांत उन्होनें 88 वर्ष की आयु में इसके लिए पंजीकरण कराने का निर्णय लिया और जाहिरा तौर में एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज और एमिटी सेंटर फॉर डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक एनालिसिस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (डा) एस के गिडिऑक के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षी क्षमता के तहत रक्षा अध्ययन में डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रारंभ करने वाले सबसे उम्रदराज अनुभवी बन गये है।
इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के पीएचडी अनुसंधान कार्यक्रम के लिए दाखिला लिया
Noida News
88 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा ने यूक्रेेन रूस युद्ध का एक केस स्टडी’’ पर शोध कार्य करने के लिए आंतरिक बौद्धिक क्षमताओं के अलावा अपने समकालीन मस्तिष्कीय विश्लेषण परिपेक्ष्य के साथ उत्साह प्रदर्शित करना जारी रखा है। भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद् और एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा ने कहा कि मैं एमिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पीएचडी रिसर्च प्रोग्राम करने को लेकर बेहद प्रसन्नचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस उम्र में भी मेरे अंदर और अधिक अध्ययन करने की ललक कम नही हुई है और मुझे यह अदभुत अवसर देने और मेरे प्रयासों को समर्थन देने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय का आभारी हूं।
अध्ययन करने की ललक
Noida News
आपको बता दें कि 31 मार्च 1993 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा, पीवीएसएम, एवीएसएम जनरल ऑफिसर ने उनतालीस वर्षों की अपनी लंबी और मेधावी सेवा के दौरान, सेना में मेजर जनरल ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स कमांड, कमांडेंट और प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ मैटेरियल्स मैनेजमेंट, के साथ आगे बढ़ते हुए महानिदेशक आयुध सेवा पद पर रहे। उनके पास रक्षा अध्ययन में एम.एससी. डिग्री है और मद्रास विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र (एमफिल) में मास्टर डिग्री, एमए राजनीति विज्ञान ) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (सामग्री) में मास्टर डिग्री, एमएससी (मुनिशन टेक्नोलॉजी) के साथ यूके से तकनीकी योग्यता भी हासिल है।Noida News
UP International Trade Show: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले ग्रेटर नोएडा पहुँच जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।