Tuesday, 21 May 2024

नोएडा शहर में हुई एक अनोखी शुरूआत, खुल गया हुनर टॉकीज

Noida News : नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है। यदि आपके अंदर गाना गाने का…

नोएडा शहर में हुई एक अनोखी शुरूआत, खुल गया हुनर टॉकीज

Noida News : नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है। यदि आपके अंदर गाना गाने का हुनर है या कुछ और सुनाकर रेडियो के श्रोताओं को प्रभावित कर सकते हैं तो यह खबर आपके लिए है। असल में नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित एक प्रबंधन संस्थान के लोकल रडियो पर हुनर टॉकीज की शुरूआत की गयी है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम में रेडियो कार्यक्रम हुनर टॉकीज की शुरुआत की गई है। सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि अस्मि फाउंडेशन की निदेशिका डॉ. भारती गर्ग एवं लेखिका मीनाक्षी सैनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि हुनर टॉकीज हुनरमंद लोगों को पहचान दिलाने का उचित मंच है। ऐसे लोग जिनमें कुछ करने का जज्बा तो है, लेकिन किसी कारण वश उन्हें अपनी पहचान नहीं मिल पायी वे सभी रेडियो कार्यक्रम के साथ जुड़कर अपनी कहानी रेडियो की जुबानी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय हुनरमंद लोगों को संयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा, जहां उन्हें अपने हुनर को नई पहचान दिलाने में हर संभव मदद की जाएगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. भारती गर्ग ने कहा कि हुनर टॉकीज के माध्यम से जुड़कर हमारी कोशिश है कि हर हुनर को सही मंच देकर आत्मनिर्भर बनाएं।

पटाखों पर सुप्रीम आदेश, दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पटाखों पर बेन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post