Friday, 4 October 2024

Noida News : उद्योग सहायक समिति की बैठक तुरंत करे प्राधिकरण: मल्हन

Noida: नोएडा । नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उद्योग सहायक समिति की बैठक तुरंत बुलाने…

Noida News : उद्योग सहायक समिति की बैठक तुरंत करे प्राधिकरण: मल्हन

Noida: नोएडा । नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने उद्योग सहायक समिति की बैठक तुरंत बुलाने की मांग की है।श्री मल्हन ने इस आशय का एक पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेन्द्र सिंह को लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ग्रेटर नौएडा औद्यौगिक विकास प्राधिकरण की उद्योग सहायक समिति की बैठक विगत कई वर्षों से नहीं हुई है। जिससे उद्योगों से संबधित कई समस्याएं लंबित पड़ी  हैं। एक ओर प्रदेश सरकार उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु प्रेरित कर रही है, वहीं ग्रेटर नौएडा औद्यौगिक विकास प्राधिकरण वहॉ पर चल रहे उद्योगों में हो रही समस्याओं से दूरी बनाये हुए है।

पत्र में मांग की गई है कि उद्योग सहायक समिति की बैठक शीघ्रतिशीघ्र बुलाई जाए ताकि उद्योगों से संबधित समस्याओंं पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा सके। साथ ही यह अनुरोध भी किया गया है कि वर्ष में कम से कम दो बार उद्योग सहायक समिति की बैठक अवश्य बुलाई जाए ।

Related Post1