Noida News : नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली बिल्डर के प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में हुए दर्दनाक लिफ्ट हादसे के बाद नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम ने बिल्डर व अपार्टमेंट एसोसिएशन (एओए) को कड़ी चेतावनी दी है। लिफ्ट हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि एक मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
सोसायटियों में लगी लिफ्टों की सर्विसिंग 1 माह में कराने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली बिल्डर के प्रोजेक्ट ग्रीन वैली फेस-2 का निर्माण कार्य एनबीसीसी की देखरेख में चल रहा है। शुक्रवार सुबह 12वीं मंजिल से 9 मजदूर एक लिफ्ट में सवार हुए थे तभी अचानक लिफ्ट नीचे आ गिरी। इस हादसे में 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि पांच मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार देर रात हादसे में घायल 4 मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया। अब इस हादसे में कुल 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनबीसीसी के अधिकारियों पर सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करने की बात सामने आई है। लिफ्ट में तकनीकी खराबी के बावजूद इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
हादसे में कुल 8 मजदूरों की मौत
Noida News
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली सोसायटी में हुए दुखद हादसे का संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने सभी बिल्डर और अपार्टमेंट एसोसिएशंस को अपनी इमारतों में लिफ्ट के रख रखाव और उसकी स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही निर्देश दिए हैं की जहां भी जरूरत है वहां सभी लिफ्ट की सर्विसिंग जल्द से जल्द कर ली जाए और इस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट एक महीने के अंदर प्राधिकरण को सौंप दी जाए। जो बिल्डर और सोसाइटी इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे और एक महीने के अंदर रिपोर्ट नहीं सौंपेगें। उन पर प्राधिकरण कानून सम्मत कार्रवाई करेगा। यदि कहीं पर भी लिफ्ट की सर्विसिंग ना होने के कारण कोई हादसा या दुर्घटना पेश आती है तो ऐसे में उसकी पूरी जिम्मेदारी बिल्डर और अपार्टमेंट एसोसिएशन पर होगी और उन पर आपराधिक मुकदमा चला कर कार्रवाई की जाएगी।Noida News
लिफ़्ट हादसे में आई बुरी ख़बर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ Greater Noida
UP News : UP की राजधानी में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।