Tuesday, 21 January 2025

Noida News : एक माह में पूरा करें डॉग शेल्टर्स का निर्माण कार्य

Noida News :  नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने 1 सप्ताह में चारों डॉग…

Noida News : एक माह में पूरा करें डॉग शेल्टर्स का निर्माण कार्य

Noida News :  नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने 1 सप्ताह में चारों डॉग शेल्टर्स का निर्माण कार्य शुरू करके एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के सभी शीर्ष अफसरों को उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टर-34, सेक्टर-50 सेक्टर-93B तथा सेक्टर-135 में 1 सप्ताह में डॉग सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाए।

Noida News :

उन्होंने कहा कि नोएडा में पालतू कुत्तों के पंजीकरण को अनिवार्य किया जाए तथा इस बाबत नोटिस भी जारी किए जाएं। वहीं सीईओ ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी करने तथा वैक्सीनेशन करने वाली एजेंसी का भुगतान आरडब्लूए एवं ओएओ का सत्यापन कराकर ही किया जाए। सेक्टर-14  तथा सेक्टर-35 में संचालित गौ आश्रय स्थल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली धनराशि के बाबत शासन को पत्र भेजने के उन्होंने निर्देश दिए।

कौन कौन रहे मौजूद 

इस मौके पर एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

 

Related Post