Thursday, 2 May 2024

Noida News : साइबर हेल्प डेस्क ने वापस कराए 70 हजार रुपये

Noida News : ऑनलाइन साइबर अपराध का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की साइबर…

Noida News : साइबर हेल्प डेस्क ने वापस कराए 70 हजार रुपये

Noida News : ऑनलाइन साइबर अपराध का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने 69,652 रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन साइबर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Noida News

मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि थाना फेस 2 में एक व्यक्ति ने उसके क्रेडिट कार्ड से 69,652 रुपये ऑनलाइन साइबर फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना फेस 2 पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित के सारे पैसों को उसके खाते में वापस करा दिया। रुपये वापस मिलने पर पीड़ित ने नोएडा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि इन दिनों साइबर ठग विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग ठगी के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। चेतना मंच आपको सलाह देता है कि इस तरह की किसी भी कॉल पर कोई कार्रवाई न करें। यदि आपके खाते से पैसा निकल जाता है तो तुरंत नोएडा पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क को सूचित करें, ताकि आपकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके। इसके अलावा किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपना आधार कार्ड नंबर, पेन नंबर और ओटीपी शेयर न करें।

Noida : टाटा का रैपर लगाकर डुप्लीकेट नमक बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Bulandshahr Breaking: हथियारों के सौदागरों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post