Saturday, 4 May 2024

Noida News : धृतराष्ट्र साबित हो रहे हैं नोएडा प्राधिकरण के जेई

Noida News (चेतना मंच)। वर्क सर्किल-1 के क्षेत्र में प्राधिकरण के संबंधित जेई की रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति से अवैध अतिक्रमण…

Noida News : धृतराष्ट्र साबित हो रहे हैं नोएडा प्राधिकरण के जेई

Noida News (चेतना मंच)। वर्क सर्किल-1 के क्षेत्र में प्राधिकरण के संबंधित जेई की रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति से अवैध अतिक्रमण सेक्टर-12 की नियति बन चुके हैं। इस सेक्टर में शायद ऐसा कोई ब्लॉक हो जहां अवैध अतिक्रमण न हो यानी ए से लेकर जेड ब्लॉक तक अतिक्रमण है पर प्राधिकरण के संबंधित अफसरों को कार्यवाही की सुध नहीं है।

Noida News

सेक्टर के ए तथा एच ब्लॉक के बीच मेन रोड पर सडक़ पर कुछ लोगों ने सीढिय़ां बना ली हैं तो कईयों ने नाली पाटकर सीढिय़ां व चबूतरे बना लिये हैं।

बी ब्लॉक में ही ट्रांसफार्मर वाले पार्क के पास कई कोठी मालिकों ने आधी सडक़ पर कब्जा कर रखा है। डी ब्लॉक में भी लोगों ने सडक़ पर सीढियां बना ली हैं। इसी तरह के ब्लॉक में अवैध अतिक्रमण करके सीढिय़ां बना ली गयी हैं। डी ब्लॉक में तो गेट ही अवैध रूप से बना दिया गया है।

हाल ही में जेड-255बी में अवैध अतिक्रमण पर आवंटन निरस्त कर दिया गया। यह अतिक्रमण भी संबंधित जेई शैलेन्द्र कुमार की लापरवाही का नतीजा है। उसने अंतिम नोटिस देने के 6 महीने बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी। ओएसडी की लताड़ के बाद उसने अपनी रिपोर्ट दाखिल की। पिछले 7-8 माह से यहां अवैध निर्माण होता रहा। जेई सिर्फ नोटिस देने की खानापूर्ति करते रहे।

लोग बताते हैं कि संबंधित जेई के संरक्षण के बिना इस सेक्टर में अतिक्रमण संभव नहीं है। लेकिन चांदी के जूते के आगे जेई समेत अन्य अधिकारी भी धृतराष्ट्र बने हुए हैं।

Noida News: चंद मिनटों में तय होगा नोएडा से ग्रेटर नोएडा का सफर, लोकार्पण को तैयार सिग्नेचर ब्रिज

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post