Thursday, 2 May 2024

Noida News : जिम्स नोएडा एक्सटेंशन में नई शिक्षा नीति पर एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन

Noida News : नोएडा। स्कूल और कॉलेज स्तर पर विद्या के क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन करने और…

Noida News : जिम्स नोएडा एक्सटेंशन में नई शिक्षा नीति पर एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन

Noida News : नोएडा। स्कूल और कॉलेज स्तर पर विद्या के क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन करने और विद्या के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाली हस्तियों को सम्मानित करने के लक्ष्य से जिम्स नोएडा एक्सटेंशन (डी.आइ.एच.ई) में एजुकेशन लीडर मीट का आयोजन किया गया।

 Noida News :

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद बीजेएमसी की छात्रा पलक रावत गणेश वदंना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि, दूरदर्शन के कंसल्टिंग एडिटर अशोक श्रीवास्तव ने समारोह में शिरकत की और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रश्मि भाटिया ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और वर्तमान समय में स्कूलों में किए जा रहे तजुर्बों और उनसे विद्यार्थीयों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की।

ग्रुप चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने विद्यालयों व कालेजों के बीच में समवन्य स्थापित करने व स्कूली स्तर पर वैल्यू एडेड कोर्सेज में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने विद्या के माध्यम से विभिन्न कैरियर की दिशाओं व उनसे देश के विकास में हो रहे योगदान के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों के आंतरिक हुनर को पहचानने और उसी दिशा में उनको अपना कैरियर बनाने में मदद करने के लिए मंच प्रदान करने की बात पर ज़ोर दिया। इसके इलावा नई शिक्षा नीति और शिक्षा में महत्ता रखने वाले बहुत से मुद्दों जैसे कि विद्यार्थियों में डिप्रेशन के बढ़ते मामले, काउंसलिंग की ज़रूरत, स्कूलों को दरपेश समस्याओं, विद्यार्थियों का चौतरफा विकास करने आदि पर भी परिचर्चा की गई।

Noida News: Education Leader Meet organized on new education policy in Jims Noida Extension
Noida News: Education Leader Meet organized on new education policy in Jims Noida Extension

इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के 50 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। मंच संचालन का कार्य डॉ. सोनल जौहरी ने बखूबी निभाया।इस मौके डॉ. वीना हाडा, डॉ. सुमित गुप्ता, रिया चौधरी व सभी फैकल्टी और नॉन फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।

Related Post