Thursday, 15 May 2025

Noida News: चेतना मंच की खबर का हुआ असर, रईसजादों पर लगा जुर्माना

Noida News :  www.chetnamanch.com की खबर का बड़ा असर हुआ है। नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में एक थार…

Noida News: चेतना मंच की खबर का हुआ असर, रईसजादों पर लगा जुर्माना

Noida News :  www.chetnamanch.com की खबर का बड़ा असर हुआ है। नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में एक थार जीप पर सवार होकर खुल्लम खुल्ला हथियार लहराते हुए बिगडैल रईसजादों को पुलिस ने घेर लिया है। रईसजादों के इस कारनामे पर नोएडा की ट्रेफिक पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही थार जीप को जब्त कर लिया है तथा उसका 25 हजार 500 का चालान भी काट दिया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि रईसजादों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवक एक था जीप पर सवार नजर आ रहे थे। दो युवक जीप के बोनट पर बैठे थे। यह सभी युवक हाथों में पिस्टल, बंदूक आदि हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। मामला थाना फेस 2 का बताया जा रहा है।

चेतना मंच डॉट कॉम पर इस वायरल वीडियो की खबर आज जैसे ही प्रसारित की गई। यातायात पुलिस ने तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही थार जीप नंबर यूपी 16 बीपी 2658 को ट्रेस किया और स्टंट कर रहे रईसजादों का 25 हजार 500 का चालान काट दिया। ये गाड़ी सेक्टर 10 के सी 57 के पते पर पंजीकृत है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार सवार रईसजादों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया है।

Noida News बाज नहीं आ रहे हैं रईसज़ादे, गाड़ी में भरकर खुल्लम खुला लहराए हथियार, वीडियो वायरल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post