Noida News : नोएडा । शहर में लागू की डॉग पालिसी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पहली बार सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और डॉग लवर्स के साथ बैठक की। आरडब्ल्यूए ने सुझाव दिया कि पालतू पेट के साथ स्ट्रीट डॉग्स का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। बिल्लियों की वैक्सीनेशन और नसबंदी कराई जाए उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच भी कराई जाए। फीडर के लिए आईकार्ड जारी किए जाए। हर सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में डॉग्स के लिए अलग पार्क होने चाहिए। डॉग मालिकों के लिए अलग से लिफ्ट होनी चाहिए। यदि पालतू कुत्ते द्वारा स्ट्रीट डॉग को घायल किया जाता है। इस स्थिति में डॉग मालिक पर जुर्माना लगाया जाए। इसी प्रकार कई और भी सुझाव दिए गए।
ओएसडी इंदू प्रकाश ने कहा कि आए हुए सुझावों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद ये तय किया जाएगा कि पॉलिसी से किन बिंदुओ को हटाया जाए और किनको शामिल किया जाए। बैठक में उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, परियोजना अभियंता विजय रावल, आरके शर्मा, गाइडेड फॉर्च्यन समिति, फोनरवा, नोफा, डीडी आरडब्ल्यूए व अन्य डॉग लवर्स उपस्थित रहे।
Noida News :
इन तीन प्वाइंट पर हुई गहन चर्चा
कुत्तों के मुंह पर जाली लगाए जाने पर आपत्ति की गई इसके स्थान पर सहमति दी गई कि सोसाइटी में अलग लिफ्ट का इस्तेमाल किया जाए। शेल्टर होम बनाया जाए तो वहां पर देखरेख के लिए स्थाई रूप से आदमी की नियुक्ति होनी चाहिए।
डॉग फिडिंग सेंटर सोसायटी के बाहर ने बनाए जाएं अन्यथा जब कुत्ते बाहर जाएंगे तो उनके साथ बाहर के भी कुत्ते अंदर आ जाएंगे।