Tuesday, 21 January 2025

Noida News : सेक्टरवासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Noida News : नोएडा। फोनरवा के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं आरडब्लूए सेक्टर-37 के पदाधिकारियों के साथ  सेक्टर…

Noida News : सेक्टरवासियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Noida News : नोएडा। फोनरवा के तत्वाधान में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं आरडब्लूए सेक्टर-37 के पदाधिकारियों के साथ  सेक्टर से सम्बंधित शिकायतों को लेकर एक बैठक की गई।

Noida News :

बैठक में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) विजय रावल ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं नोएडा को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देने की अपील की। आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जमील ने सेक्टर की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया कि सेक्टर में नालियों की सफाई कराई जाए।  पेड़ों की टहनियों की छटाई। पार्को की सफाई एवं देखरेख नियमित रूप से की जाए । सेक्टर में एनक्रोचमेंट आदि कई समस्याएं हैं। श्री रावल ने सफाई नियमित रूप से कराने का आश्वासन दिया और दोबारा इस तरह की शिकायत न आएं इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश भी किया।

Pledge of cleanliness administered to the residents of the sector
Pledge of cleanliness administered to the residents of the sector

इस अवसर पर फोनरवा  महासचिव के के जैन,   डिप्टी डायरेक्टर( उद्यान) आनंद मोहन, सतेंदर गिरी,डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर, गौरब बंसल तथा अन्य अधिकारी व निवासी उपस्थित रहे।

Related Post