Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में महंगे फ्लैट लेकर रहने के बावजूद नोएडा के नागरिकों की समस्याएं कम नहीं हो रही है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा की एक हाईराइज सोसायटी में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। एक रिटायर IAS अफसर के फ्लैट में देखते ही देखते फव्वारा फुट पड़ा और पूरा फ्लैट स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया।
Noida News in hindi
मामला नोएडा के सेक्टर-128 में देखने को मिला। यहां स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का फ्लैट है। जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक वर्मा का तीसरे टॉवर के चौथे फ्लोर पर फ्लैट नंबर-402 है। शुक्रवार को दीपक वर्मा खाना खाकर में लेट गए थे, लेकिन इसी बीच फ्लैट के एक कमरे में पानी गिरने की आवाज आने लगी। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो पानी की पाइप लाइन टूटी थी और घर में एक बड़े फव्वारे की तरह पानी लगातार बह रहा था। देखते ही देखते फ्लैट के चारों तरफ पानी भर गया और पूरा घर स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया।
पानी भरने से दीवार में उतरा करंट
रिटायर्ड आईएएस दीपक वर्मा ने तुरंत इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर और मेंटेनेंस मैनेजर को देने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया। लगातार फोन करने के बाद सिक्योरिटी ऑफिस का फोन उठा और एक गार्ड उनके पास आया। हालांकि तब तक फ्लैट के एक हिस्से में भरा पानी स्वीमिंग पूल का रुप ले चुका था। घर में पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह पानी को बंद कराया। रिटायर्ड आईएएस की मानें तो फ्लैट में पानी भरने के कारण एक हिस्से में दीवार में करंट भी आ गया था। गनीमत रही कि करंट से किसी तरीके का कोई हादसा नहीं हुआ।
सोसायटी वासियों में रोष
रिटायर्ड आईएएस दीपक वर्मा ने बताया कि सोसायटी में लो क्वॉलिटी के फायर सेफ्टी उपकरण के पाइपलाइन लगे हुए हैं। फ्यूज प्रेशर नहीं चल पाने की वजह से चारों तरफ पानी भर गया। वहीं इस घटना के बाद सोसायटी के लोग काफी दहशत में हैं। उनका कहना कि अगर लोग सो गए होते, तब पानी निकलता और कंरट आ जाता तो क्या होता ? आज एक रिटायर्ड आईएएस के फ्लैट में यह घटना घटी है, कल उन सबके घर में इसी तरह का हादसा हो सकता है। Noida News
Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने जारी किए 10 अरब रुपये
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।