Tuesday, 13 May 2025

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रूपये हुए हैं खर्च

Noida News नोएडा (गौतमबुद्धनगर) क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा ने दावा किया है कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में उनके…

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रूपये हुए हैं खर्च

Noida News नोएडा (गौतमबुद्धनगर) क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा ने दावा किया है कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में उनके प्रयास से 50 हजार करोड़ की योजनाएं जमीन पर उतारी गयी हैं। इन योजनाओं से पूरे लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर ही बदल गयी है।

Noida News / Dr Mahesh Sharma

शनिवार, 30 सितंबर 2023 को भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान चेतना मंच के साथ बातचीत करते हुए डा. महेश शर्मा ने बताया कि उनके सांसद बनने के बाद से गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रूपये से अधिक की योजनाएं जमीन पर उतारी गयी हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र पूरे देश का प्रसिद्ध लोकसभा क्षेत्र बन गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में कुछ और बड़े काम होते हुए नजर आएंगे।

जेवर एयरपोर्ट है सबसे बड़ी सौगात

अपने जन्मदिन पर चेतना मंच से बात करते हुए सांसद डा. महेश शर्मा ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्धनगर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर में बन रहे नोएडा एंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस एयरपोर्ट के निर्माण पर 30 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं। डा. महेश शर्मा ने बताया कि जेवर में एयरपोर्ट को मंजूरी से लेकर निर्माण कार्य शुरू होने तक हर कदम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भरपूर सहयोग रहा है। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के सपने को पूरा करने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। डा. महेश शर्मा ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2024 में ही फ्लाईट उड़ने लगेगी। यहां से फ्लाईट उड़ते ही गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र की पहचान पूरी दुनिया में स्थापित हो जाएगी।

12 हजार करोड़ की बिजली परियोजना

संसद डा. महेश शर्मा ने चेतना मंच के साथ वार्ता करते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 12 हजार करोड़ रूपये की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता का विशाल पॉवर प्रोजेक्ट स्थापित होना एक और बड़ी उपलब्धि है। THDC के इस पॉवर प्रोजेक्ट के कारण पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश लाभान्वित हुआ है। इस पॉवर प्रोजेक्ट से बिजली के मामले में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में अभूतपूर्व योगदान मिलना एक मील का पत्थर है।

289 करोड़ में बना संस्थान

चेतना मंच से बातचीत के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में अनगिनत काम हुए हैं। उन्हीं कामों में से ग्रेटर नोएडा में 289 करोड़ रूपये की लागत से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का निर्माण भी शामिल है। यह संस्थान गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ा वरदान है। इस संस्थान से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिला व क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान स्थापित हुई है। डा. महेश शर्मा ने इसी प्रकार दर्जनों योजनाओं का जिक्र करते हुए दावा किया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है, हो रहा है और आगे भी होता रहेगा।

पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ किसानों ने पुलिस आयुक्त दफ्तर पर किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post