Saturday, 18 May 2024

Noida News: नोएडा में 7 मई को होगा बहुत कुछ खास, एक साथ हंसेंगे नोएडावासी

Noida News: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर से एक अच्छी खबर आ रही है।…

Noida News: नोएडा में 7 मई को होगा बहुत कुछ खास, एक साथ हंसेंगे नोएडावासी

Noida News: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर से एक अच्छी खबर आ रही है। खबर यह है कि 7 मई को नोएडा में “हंसी” का एक खास आयोजन होगा। नोएडा के सेक्टर-21 में स्थित जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर जेवीसीसी (JVCC)  में होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में नोएडा के प्रबुद्ध नागरिक एक साथ हंसेंगे।

Noida News

क्यों हो रहा है आयोजन

दरअसल 7 मई 2023 को विश्व हॉस्य दिवस यानि World Laughter Day 2023 2023 मनाया जाएगा। इसी खास मौके पर नोएडा शहर में यह आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को करने वाली टीम के मीडिया कोरडिनेटर नरेन्द्र महाजन ने चेतना मंच को बताया कि नोएडा के जेवीसीसी (JVCC) लाफ्टर क्लब की शुरूआत वर्ष-2014 के दिसंबर माह में हुई थी। उस समय मात्र 5-10 लोग एक साथ एकत्र होकर जोरदार हंसी हंसते थे। धीरे-धीरे हंसने वालों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गयी है और अब साल के 365 दिन 30 मिनट तक लगातार सब एक साथ हंसते हैं।

श्री महाजन बताते हैं कि रोजाना हंसने से ढ़ेर सारे फायदे होते हैं। स्वास्थ्य उत्तम श्रेणी का होता है। सकारात्मक दृष्टिकोण बनता है। हंसमुख स्वभाव पैदा होता है और मित्रों के साथ सामाजिक रिश्ते मजबूत होते हैं। इस क्लब के साथ शहर के हर कोने से लोग जुड़े हुए हैं। क्लब ने देशभर में कई स्थानों पर अपने सत्र आयोजित किए हैं जिसका देश भर के लोगों को बड़ा लाभ हुआ है।

इस वर्ष विश्व हंसी दिवस यानि World Laughter Day 2023 के अवसर पर एक नया नारा दिया गया है। नारा यह है कि “हम इसलिए नहीं हंसते कि हम खुश हैं … हम खुश हैं क्योंकि हम हंसते हैं”।

क्या है विश्व हंसी दिवस

विश्व हँसी दिवस हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस बार 7 मई का रविवार है। लाफ्टर क्लब की स्थापना 1998 में मुंबई में डॉ. मदन कटारिया ने की थी। लाफ्टर योगा एक अनूठी अवधारणा है जहां कोई भी बिना किसी कारण के हंस सकता है, हास्य, चुटकुले या कॉमेडी पर भरोसा किए बिना और पहले सत्र के बाद लाभ महसूस कर सकता है।

किस समय होगा आयोजन

नरेद्र महाजन बताते हैं कि नोएडा में हंसी का यह खास आयोजन 7 मई को सुबह 6.45 से शुरू होगा और 8.00 बजे तक चलेगा। इस आयोजन में पूरे नोएडा शहर के तमाम गणमान्य व प्रतिष्ठित नागरिक शामिल होंगे।

Noida News – हंसी के फायदे के विषय में क्या बताते हैं नागरिक

अनुराधा महिषकर

हास्य योगा क्लब की सदस्य अनुराधा महिषकर का कहना है कि हम दिल खोलकर हंसने का अभ्यास करते हैं। तनाव भरी जीवन में हास्य योगा एक चमत्कारिक औषधि के समान है। पिछले एक वर्ष में इसके निरंतर अभ्यास से मेरा जीवन व शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। शरीर में स्फूर्ति का अनुभव व नियंत्रित रक्तचाप का भी लाभ प्राप्त हुआ है। इसके अलावा सभी सदस्यों से पारिवारिक आत्मीयता का आभास होता है।

गीता मेनन

क्लब से जुड़ी हुई गीता मेनन बताती हैं कि हंसी के जरिए उन्होंने स्टेस को दूर करने का तरीका निकाल लिया। पिछले कई वर्षों से व माईग्रेन तथा सरवाईकल स्पांडिलाइटिस की समस्या से परेशान थीं और होम्योपैथिक दवाई ले रही थीं, परन्तु हास्य योग प्रारंभ करने के बाद आश्चर्यजनक बदलाव आया कि मुझे दवाई लेना याद ही नहीं रहता था क्योंकि मैं उनकी आवश्यकता महसूस नहीं कर थी। अब मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि सुबह जल्दी उठकर एक दम स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण में हास्य योग करने के कई लाभ होते हैं। Noida News

Maharashtra politics एनसीपी में भूचाल: शरद पवार के इस्तीफे के बाद कर्ई नेताओं का इस्तीफा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post