Monday, 6 May 2024

Noida News : बच्ची जिसे कहती थी फूफा उसी ने बेरहमी से गला घोंटा

Noida News (चेतना मंच)। देवला गांव में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली मासूम बच्ची मानसी पड़ोस में रहने वाले जिस…

Noida News : बच्ची जिसे कहती थी फूफा उसी ने बेरहमी से गला घोंटा

Noida News (चेतना मंच)। देवला गांव में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली मासूम बच्ची मानसी पड़ोस में रहने वाले जिस व्यक्ति को फूफा कहकर बुलाती थी उसने ही बेरहमी से बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। खूनी हत्यारा अभी फरार है और पुलिस की 3 टीमें इस वहशी को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई हैं।

Noida News

मूल रूप से चंदौली के रहने वाले शिवकुमार अपनी पत्नी मंजू व बेटी मानसी तथा 7 माह के बेटे आदर्श के साथ देवला गांव में किराए पर रहते हैं। गत 7 अप्रैल को शिवकुमार अपनी ड्यूटी पर चला गया था और उसकी पत्नी मंजू दोनों बच्चों को घर पर छोड़ कर बाजार से सामान खरीदने चली गई थी। इस दौरान शिवकुमार की 2 साल की बेटी मानसी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बाजार से लौटने पर मां ने बच्ची की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शिवकुमार ने थाना सूरजपुर में बच्ची के गायब होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस और परिजनों ने मानसी की तलाश की लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

शव पिट्ठू बैग में खूंटी से टंगा मिला

रविवार की दोपहर को शिव कुमार के पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र के घर से तेज बदबू आ रही थी। राघवेंद्र के घर पर ताला लगा हुआ था लोगों ने बदबू आने की सूचना थाना सूरजपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोडक़र देखा तो 2 दिन से लापता मानसी का शव एक पिट्ठू बैग में खूंटी से टंगा हुआ मिला। 2 दिन पूर्व हत्या किए जाने के कारण बच्ची के शव से दुर्गंध आ रही थी। बच्ची का शव मिलने पर परिजनों में मातम छा गया।

गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई

थाना प्रभारी ने बताया कि राघवेंद्र मूल रूप से बलिया का रहने वाला है और शिवकुमार के पड़ोस में ही पिछले काफी समय से किराए पर रह रहा था। पड़ोसी होने के नाते राघवेंद्र का शिवकुमार के घर आना जाना था। मासूम बच्ची उसे फूफा कहकर पुकारती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवकुमार ने राघवेंद्र के साथ किसी भी तरह के झगड़ की बात से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र 2 दिनों तक परिजनों के साथ बच्ची को तलाशने का नाटक करता रहा। बच्ची का शव मिलने से कुछ देर पहले तक आरोपी परिवार के साथ ही था लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया। राघवेंद्र की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई है जो उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि उसने बच्ची की हत्या क्यों की ?

Noida का कचरा चमकाएगा शहर, प्राधिकरण करने जा रहा ये स्पेशल इवेंट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post