Friday, 4 October 2024

Noida News : नोएडा की कानून व्यवस्था में हो और सुधार : एनईए

Noida News  : नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसेासिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी…

Noida News : नोएडा की कानून व्यवस्था में हो और सुधार : एनईए

Noida News  : नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसेासिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह से सैक्टर-108, नौएडा स्थित कार्यालय में मिला तथा पुष्प भेंटकर उनका नौएडा में पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

Noida News :

विपिन कुमार मल्हन ने श्रीमती लक्ष्मी सिंह की जिला गौतमबुद्धनगर में नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए उनसे अपेक्षा की कि नोएडा की कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पुलिस विभाग के अधिकारियों एंव उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल में एन0ई0ए0 के वरि. उपाध्यक्ष राकेश कोहली, सचिव आलोक गुप्ता, राहुल नैययर, सुभाष सिंघल, अजय अग्रवाल, रजत अजमानी, जोगेन्द्र सिंह, एम.पी. सिंह, रोहित मित्तल, अंकुर अरोड़ा, अभिनव महाजन, तैययब चौधरी, नितिन गुप्ता शामिल थे।

Related Post1