Sunday, 19 May 2024

Noida News: 15 को होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी वृंदा करात : गंगेश्वर दत्त शर्मा

Noida News : ग्रेटर नोएडा। किसान अपनी कई मांगों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में 25 अप्रैल 2023…

Noida News: 15 को होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी वृंदा करात : गंगेश्वर दत्त शर्मा

Noida News : ग्रेटर नोएडा। किसान अपनी कई मांगों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में 25 अप्रैल 2023 से आंदोलनरत है और लगातार रात दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष धरनारत है। 15 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर महापंचायत का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसकी तैयारी में किसान सभा के नेता गांव-गांव जाकर बैठक कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और महापंचायत में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

Noida News

मजदूर संगठन सीटू एवं जनवादी महिला समिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही हैं। सीटू नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि 15 मई को किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में मजदूर भी शामिल होंगे साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सीपीआईएम पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात भी 15 मई को होने वाली किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगी और किसानों को संबोधित करेंगी।

जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान,चंदा बेगम ने बताया कि 15 मई 2023 को होने वाली किसानों की महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा लेंगे। सीटू नेता मुकेश कुमार राघव, नरेंद्र पांडे, लता सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी धरने में हिस्सा लिया।

किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि 15 मई 2023 को भारी संख्या में किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंच रहे हैं जिसकी किसान सभा द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही मुद्दों की जानकारी देने के लिए धरना स्थल पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई।

UP News: यूपी विधानसभा उपचुनाव : छानबे सीट पर SP आगे, स्वार सीट पर अपना दल (S) को बढ़त

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post