Ghaziabad News (चेतना मंच)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस (1 अक्टूबर) के अवसर पर गाजियाबाद जिले में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सवेरा परियोजना के अंतर्गत एक अभिनदंन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ.पी.एन. अरोड़ा को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
Ghaziabad News
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असीम अरुण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन रहे। इस अवसर पर डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अजय मिश्रा को गाजियाबाद जनपद में सवेरा योजना के क्रियान्वयन के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना ‘सवेरा’ लाखों बजुर्गों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रही है। ‘सवेरा’ का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अक्तूबर 2019 में किया था। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि सवेरा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और बचाव के लिए है और उनकी सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए पुलिस 24 घंटे उनके लिए मौजूद है।
योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग 112-यूपी पर कॉल कर के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी मदद की जरुरत होती है तो सम्बंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है।
नोएडा में ऑनलाइन गेमिंग हुई महंगी, सरकार ने लगाया भारी टैक्स
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।