Thursday, 14 November 2024

Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन ने लोनी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के लिए उठाई आवाज़

Ghaziabad News: मीना कौशिक। गाज़ियाबाद के लोनी तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर लोनी…

Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन ने लोनी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के लिए उठाई आवाज़

Ghaziabad News: मीना कौशिक। गाज़ियाबाद के लोनी तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर लोनी क्षेत्र के ग्रामीण व किसानों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता से समाधान करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी राकेश सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से नौ सूत्रीय मांगे रखते हुए कि क्षेत्र के ग्रामीण किसानों के लिए बिजली पानी सफाई संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।

Ghaziabad News
गाज़ियाबाद के लोनी के बंथला गांव में सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण और बिजली की अवैध उगाही रोकने की मांग…
इसके साथी ग्राम बंथला में पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण बिजली विभाग की तथाकथित मनमानी उगाही रोकने और क्षेत्र में कूड़ा के सही निपटान और स्वच्छता रखने की मांगों पर विशेष बल दिया गया। भारतीय किसान के नेताओं ने बैठक आयोजित कर जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, व गांव के जाने-माने भारतीय किसान नेता मनवीर चौधरी, प्रधान पवन चौधरी,ममता चौधरी, ललित पंघाल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। और बैठक के दौरान नवनिर्वाचित बंथला गांव के नरेश चौधरी को फूलों की मलाई बनाकर सम्मानित भी किया गया।

Ghaziabad News
गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में किसान निधि के लिए नए किसानो के नाम जोड़ने की मांग
भारतीय किसान नेताओं ने लोनी क्षेत्र के बंथला गांव और आसपास के किसानों के बुनियादी समस्याओं और किसान निधि में नए किसानो को जोड़ने संबंधी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि बंथला लोनी मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाए,। किसान निधि के लिए नए किसानो के नाम जोड़े जाएं । बंथला गांव में बिजली विभाग द्वारा अवैध उगाही रोकने और और क्षेत्र में सफाई करके कूड़े का निपटान करने की मांग भी की गई। क्षेत्र में पानी के नालों की री बोरिंग करने, आवारा पशुओं की समस्या का निपटान करने और मच्छरों की दवा छिड़काव करने का प्रस्ताव पास करके भी समस्या का शीघ्र निपटान करने का ज्ञापन जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपा गया। भारतीय किसान नेताओं ने आरोप लगाया है के क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी चल रही है और उनसे अवैध उगाही भी की जाती है क्षेत्र में पानी निकासी की ठीक व्यवस्था नहीं है और किसानों को किसान निधि का पैसा भी नहीं मिल रहा। इसलिए जिलाधिकारी और प्रशासन स्तर पर लोनी क्षेत्र के ग्रामीण किसानों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

Ghaziabad News

Noida News : प्रख्यात किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को नोएडा में, हिंसा मुक्त भारत कार्यक्रम में ​लेंगे हिस्सा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 

Related Post