Friday, 22 November 2024

ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.. पुलिस ने क्‍या किया बरामद

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना टीला मोर अंतर्गत पुलिस टीम ने ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.. पुलिस ने क्‍या किया बरामद

Ghaziabad News गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना टीला मोर अंतर्गत पुलिस टीम ने ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। यह चोर खाली पड़े मकान को देखकर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने 7 दिसंबर को थाना टीला मोड़ पर ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके सामान की बारामदगी की गई है।

बरामद किया हुआ सामान

थाना टीला मोड़ पुलिस टीम द्वारा घरों में चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किये हुए पीली धातु व सफेद धातु के आभूषण, पीतल के बर्तन, 01 एलईडी,03 हाथ की घड़ी व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद की है। टीला  मोड़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को 7 दिसंबर वादी अनिल पुत्र चरण सिंह इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी की चोरी की शिकायत पर घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी और। उसके बाद पुलिस टीम ने इस बाबत दो चोरों को गिरफ्तार     किया है।

Ghaziabad News

गिरफ्तार किए गए चोर

पुलिस ने सना मस्जिद, गरिमा गार्डन निवासी आरोपी सोहेल पुत्र मंजन अहमद दूसरा आरोपी सदैव पुत्र बाली मोहम्मद फ़तेहुल्लाह रोड जाकिर कॉलोनी लिसाड गेट मेरठ के टीला मोड़ से दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर इन्‍हें पकड़ा गया। यह दोनों फिर से चोरी के फिराक में घूम रहे थे और इन्हें लक्ष्मण गार्डन से पसौंदा टीला मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद उनके पास से 10 चांदी का सिक्का एक पीली धातु की अंगूठी, तीन लेडिस सोने की अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, सोने की चेन, हाथ की घड़ी, पांच मोतियों की माला, एक पीतल की बाल्टी, चमचा, बेला और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस चोरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

आर्थिक तंगी में मदद लेना पड़ा महंगा..पत्नी से अवैध संबंध बनाकर लगाया ठिकाने

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post